26 नवंबर को होगी सरिता की शादी
- मंदिर में पहुंचेंगे वर व बधू पक्ष के लोग
- दोनों पक्ष के लोगों ने जताई सहमती GORAKHPUR: बेलीपार के महरौली में हुई डकैती की वारदात के बाद वर और वधु पक्ष के लोगों ने शादी के लिए बीच का रास्ता अख्तियार किया है। लालजी की बेटी सरिता की शादी 25 को होनी थी, लेकिन डकैती और गमी वजह से शादी न हो सकी। इसके बाद अब पिपराइच के रहने वाले बैलो निवासी बलराम और लालजी के बीच आपासी बातचीत के बाद शादी की तारीख 26 नवंबर मुकर्रर की गई है। वर पक्ष के मुताबिक शादी सुबह मंदिर में की जाएगी। बारात में सिर्फ घर और कुछ रिश्तेदार ही शामिल होंगे। बिना बैंड बाजे की बारात जाएगी। डकैतों ने बोला था धावागौरतलब है कि 20 नवंबर की रात बेलीपार एरिया के मेहरौली में लालजी के मकान पर 16 की संख्या में डकैतों ने धावा बोल दिया था। असलहा, लाठी, डंडे से लैस डकैतों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उन पर लाठी-डंडे चलाए। साथ ही श्रीराम को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। वह रात आज भी उनके जेहन में हैं। हालांकि पुलिस डकैतों की धरपकड़ में जुटी है। वारदात के 72 घंटे बाद भी पुलिस डकैतों तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो संदिग्धों से मामले में पूछताछ की जा रही है। यह घटना पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रही है। वहीं इसके तार अगल-बगल में हुई डकैती की घटनाओं से जोड़कर देखे जा रहे हैं।