- रास्ते पर ना लगी हैं लाइटें, ना ही होती है देखरेख

JUNGLE KAUDIYA: जंगल कौडि़या ब्लॉक के बेला ग्राम पंचायत अंतर्गत खडि़या टोले पर विधायक निधि से बना बारात घर बारात के लिए तरस रहा है। पिछले छह साल से यहां एक भी शादी नहीं हुई। इसका कारण है बारात घर तक जाने के लिए बने रास्ते की बदहाली। वर्तमान में इस रास्ते पर घास और झाडि़यों का कब्जा हो गया है। वहीं। रास्ते पर साइट की कोई व्यव्साथा ना होने के चलते भी लोग यहां आने से कतराते हैं।

सविधाओं का अभाव

ये बारात घर 2010 में विधायक निधि के लगभग चार लाख की अनुमानित लागत से बनवाया गया था। बारात घर तो बनवा दिया गया लेकिन वहां अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। इसका परिणाम यह हुआ कि गांव के एक मात्र बारात घर का लाभ भी लोगों को नहीं मिल सका। सुविधाओं की कमी के चलते लोगों ने इस बारात घर को बुक करना छोड़ दिया। लोगों की गिरती दिलचस्पी के कारण धीरे-धीरे इसकी स्थिति और बदहाल होती चली गई। वर्तमान हालत ये है कि यहां जाने वाले रास्ते पर झाडि़यां उग आई हैं। साथ ही बारात घर का भवन भी काफी जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों को शादी आदि के लिए मजबूरन देर दराज के बारात घर बुक करने पड़ते हैं। खडि़या टोले के करम चन्द कहते हैं कि गांव में यही एक मात्र सार्वजनिक स्थान है शादी -विवाह आदि के लिए। लेकिन सुविधाओं के अभाव में इसका लाभ अबतक नहीं मिल पाया। वहीं याकूब अहमद ने बताया कि बारात घर तक जाने का रास्ता सही नहीं होने से यहां कोई कार्यक्रम नहीं हो पाता।

Posted By: Inextlive