- वरक्षा में दिए गए रुपए, गहने वापस मांग रहा पिता

- धमकी पर गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर लगाई गुहार

GORAKHPUR: अभी तक आपने दहेज या लड़की या लड़का पसंद नहीं आने से शादी टूटने की कहानी सुनी होगी। लेकिन गुलरिहा में दूल्हे का सर्टिफिकेट जाली निकलने पर रिश्ता तोड़ने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि बेटी की शादी के पहले फर्जीवाड़ा सामने आने पर पिता ने रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन रिश्ता टूटने से नाराज वर पक्ष ने वरक्षा में दिए गए गहने और नकदी लौटाने से इनकार कर दिया। बीएड पास बेटी की शादी के लिए परेशान पिता ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बीएड पास बेटी के लिए तलाश रहे थे

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति बेटी की शादी के लिए दूल्हे की तलाश रहे थे। कुछ रिश्तेदारों की मदद से उनकी बातचीत गुलरिहा, बजरंगधाम मोहल्ला निवासी युवक से हुई। बीएड पास लड़की का रिश्ता आने पर युवक ने खुद को पालीटेक्निक पास बताया और शादी के लिए हामी भर दी। दोनों पक्षों ने युवक-युवती की मार्कशीट मांगकर देखा गया। वरक्षा कर दो दिसंबर को शादी की तारीख तय की गई।

जांच में फर्जी निकले सर्टिफिकेट

बीएड पास बेटी के फ्यूचर को लेकर टेंशन में पड़े पिता ने युवक के मार्कशीट की जांच कराई। युवक की हाई स्कूल और इंटर की मार्कशीट जाली निकलने पर दंग रह गए। सामने आया कि हाई स्कूल की मार्कशीट में जो सीरियल नंबर डाला गया था उस सीरियल नंबर से दीप नारायण नाम के युवक की मार्कशीट है। इंटर की मार्कशीट का सीरियल नंबर शिवांगनी राय के नाम से था। सर्टिफिकेट का फर्जीवाड़ा सामने आने पर युवती के पिता ने शादी कैंसिल कर दी। वरक्षा में दी गई नकदी और कपड़ा वापस मांगने लगे। आरोप है कि युवक के घरवाले उनको जानमाल की धमकी दे रहे हैं। परेशान होकर युवती के पिता ने गुलरिहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।

वर्जन

युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

बीबी सिंह, इंस्पेक्टर गुलरिहा

Posted By: Inextlive