अब तक नहीं पहुंच सकेअंकपत्र
- डीडीयूजीयू से संबद्ध कई कालेजों में नहीं पहुंचे हैं अंक पत्र
- अंक पत्र न पहुंचने से दूसरे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने में हो रही है दिक्कत GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से संबद्ध दर्जन भर से ज्यादा कॉलेजेज ऐसे हैं जहां अब तक यूजी और पीजी के अंकपत्र नहीं पहुंच सके हैं, जिसके चलते स्टूडेंट्स को अगली क्लास में एडमिशन लेने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कॉलेजेज स्टूडेंट्स ने कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत भी की है। ताकि कहीं और एडमिशन लेने में दिक्कत न होडीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया था कि रिजल्ट डिक्लेयर होते ही सभी डिग्री कॉलेज में समय से अंक पत्र पहुंचा दिए जाए। ताकि छात्र-छात्राओं को किसी अन्य इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने में दिक्कत न हो। लेकिन ईडीपी सेल से कई कॉलेजेज के अंक पत्र ही अभी तक कॉलेज प्रशासन तक पहुंच ही नहीं सके हैं। जिसके चलते यूजी और पीजी फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अंक पत्र में होंगी त्रुटियांवहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स के अंक पत्र रोके गए हैं। उनके अंक पत्र में कहीं न कहीं किसी प्रकार की कोई त्रुटी पाई गई होगी। जिसके चलते उनके अंकपत्र कॉलेज को नहीं भेजे गए हैं। जिन कॉलेज को अंक पत्र नहीं मिले हैं। उनके अंक पत्र में पाई गई त्रुटी जब सुधर जाएगी तब कॉलेजेज को मार्कशीट भेज दी जाएगी।