- विशिष्ट बीटीसी के नियुक्ति में फर्जी करने वाले कैंडिडेट्स के डिग्री जांचने आई थी सीबीसीआईडी

- गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दो कैंडिडेट्स की डिग्री जांच के लिए परीक्षा नियंत्रक ने दी रिपोर्ट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

विशिष्ट बीटीसी में फर्जी ढंग से नियुक्ति करा कर नौकरी प्राप्त करने वाले आठ छात्रों में दो छात्र गोरखपुर यूनिवर्सिटी के निकले। जिनके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच वाराणसी से आई सीबीआईडी टीम ने किया। जांच के बाद टीम ने मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया है। इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीसीआईडी के मदद में जुट गया है।

यहां के दो कंडिडेट्स मार्कशीट में किया है फर्जीवाड़ा

यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मंडे को वाराणसी से सीबीसीआईडी की टीम आई थी। चूंकि 2004-05 विशिष्ट बीटीसी की भर्ती के लिए हर जगह से आवेदन किए गए थे। इनमें से कई ऐसे कैंडिडेट्स थे। जिन्होंने अपने डिग्री में फर्जीवाड़ा किया था। इस मामले में प्रदेश स्तर के अनक्वालिफाईड विशिष्ट बीटीसी आवेदकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद से पूरे प्रदेश भर में सीबीसीआईडी की टीम मामले की जांच पड़ताल में तेजी से जुट गई। इसी क्रम में मंडे को आई सीबीसीआईडी टीम ने कुल आठ फर्जी डिग्री धारकों में दो कैंडिडेट्स के डिग्री की जांच करने गोरखपुर यूनिवर्सिटी पहुंची।

सीबीसीआईडी ले गई दोनों के डाक्यूमेंट्स

इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन की माने तो सीबीसीआईडी की टीम जिन दो कैंडिडेट्स के बारे में पूछताछ कर रही थी उनके सारे डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। ये दोनों कैंडिडेट्स शिव वचन यादव और ज्ञान चंदर सोनकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और बीएड की ही पढ़ाई किए थे। इन दोनों ने अपने मार्कशीट में फर्जीवाड़ा किया है। जिसकी जांच सीबीसीआईडी कर रही है।

उसी वक्त कर दिया गया था टर्मिनेट

उधर सीबीसीआईडी की माने तो मामले की जांच-पड़ताल जारी है। चूंकि ये सभी कैंडिडेट्स फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी प्राप्त किए थे। इसके लिए इन्हें टर्मिनेट तो कर ही दिया गया है। लेकिन इनके खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए अभी इनके डिग्री की जांच चल रही है। सीबीसीआईडी की माने तो यूनिवर्सिटी के जो भी कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

वर्जन

विशिष्ट बीटीसी के नियुक्ति में सीबीसीआईडी की तरफ से की जा रही जांच में दो कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स दे दी गई है। आगे जो भी डिसीजन लेना होगा। वह सीबीसीआईडी लेगी।

डॉ। अमरेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive