इस दिवाली डेकोरेटर्स बढ़ाएंगे घर की रौनक
- दीवाली के लिए सिटी के इंटीरियर डेकोरेटर्स और डिजाइनर्स पूरी तरह तैयार
- रोल्स फॉर्म को छोड़कर व्यापारियों ने अपनाया फोल्डर फॉर्म्स - डेकोरेशन में न होगा कंफ्यूजन और न लगेगा ज्यादा वक्त GORAKHPUR: मेट्रोपोलिटन शहरों की तरह इस दीवाली गोरखपुर के घर भी चमचमाते नजर आएंगे। दिवाली के मद्देनजर मार्केट में इंटीरियर डेकोरेटर्स और डिजाइनर्स ने कमर कस ली है। इसमें जहां विदेशों की तर्ज पर अपके घर में ही होम स्टूडियो नजर आएगा, वहीं डोकोरेशन के अनलिमिटेड ऑप्शन मिलेंगे। ऐसा नहीं कि विदेशी टेक्नीक होने की वजह से आपकी जेब ज्यादा ढीली होने वाली है, बल्कि आपको इसके लिए मेट्रोज के मुकाबले काफी कम कीमत भी चुकानी होगी। कस्टमर्स की सुविधा के लिए शॉप ओनर्स ने रोल्स फोल्डर फॉर्म भी अपनाया है। घर की सजावट के लिए कर्टन से लेकर ओपोल्सट्री, वॉलपेपर, वुडन फ्लोर के साथ ही मैजिकल ब्लाइंड कर्टन की वेराइटी भी मौजूद है।पांच ऑप्शन में बदलेगा नजारा
दीवाली में लोग घरों को सजाने में किसी तरह की कोताही नहीं करते और लाखों-लाख रुपए खर्च कर डालते हैं। यही वजह है कि इस बार इंटीरियर डेकोरेटर्स ने गोरखपुराइट्स की सुविधा के साथ ही उनकी जेब का भी खास ख्याल रखा है। अब कस्टमर्स सिर्फ पांच ऑप्शन में ही घर का नजारा बदल सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि आपको चाहे रूम का कर्टन लगाना हो या फिर सोफा सेट कस डिजाइन सेलेक्ट करना हो। सभी के लिए आपको फोल्डर मिलेगा, जिसमें मौजूद ऑप्शन में से आप अपने घर के लिए आइटम्स सेलेक्ट कर सकते हैं। वहीं लेटेस्ट डिजाइंस के कुशन से लेकर स्टाइलिश बेड शीट्स और मैजिकल ब्लाइंड्स भी मार्केट में अवलेबल हैं।
मैजिकल ब्लाइंड्स बढ़ाएगा शान रेट लिस्ट रेग्युलर वॉलपेपर 40 रुपए से 80 रुपए कस्टमाइज वॉलपेपर 100 रुपए से 200 रुपए वुडन फ्लोर सौ रुपए से 250 रुपए फैबरिक आइट्म्स 7 सौ से 2 हजार रुपए ब्लाइंड्स 100 से 500 रुपए नोट: यह इन सभी आइट्म्स के रेट्स स्क्वॉयर फिट में है।स्टाइलिश कुशन 450 रुपए से 3 हजार रुपए प्रति सेट
कर्टन सौ रुपए से 3 हजार रुपए मीटर डेकोरेशन का ट्रेंड पूरी तरह बदल गया है। अब सबकुछ मॉड्यूलर तर्ज पर हो रहा है। इसे ध्यान रखते हुए हम लोगों ने इंटीरियर डेकोरेशन के लिए लेटेस्ट और बेहतरीन डिजाइंस के साथ कलर और टेक्सचर का बेहतरीन कलेक्श्न तैयार कर रखा है। संदीप मोदी, ओनर, लिनोनियम हाऊस इस साल दीवाली के मौके पर हम लोग कलर बेस इंटीरियर तैयार कर रखे हैं। इसमें कर्टन से लेकर सोफा आदि के मैचिंग सेट्स के लिए कस्टमर्स को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। फोल्डर ऑप्शन में सभी कलर और टेक्सचर के लिए स्पेशल और बेहतर शेड्स पहले से लगे हुए हैं। रिजवान खान, इंटीरियर डेकोरेटर