साइकिलिंग फीवर के लिए बाजार भी तैयार
- आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-7 के लिए मार्केट में साइकिल की ब्रॉड वेरायटी अवेलबल
- छोटे से लेकर बड़े तक सभी स्पेशल साइकिल लेने के लिए पहुंच रहे हैं मार्केट GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स पर आई नेक्स्ट बाइकॉथन की रंगत चढ़ने लगी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से उतावले है। इसके लिए पहले से ही साइकिल चलाने की प्रैक्टिस शुरू हो चुकी है। इसके लिए मार्केट भी पूरी तरह से तैयार है। बाइकॉथन में भीड़ से अलग दिखने के लिए लोगों ने स्टाइलिश और लेटेस्ट साइकिलें भी परचेज करनी शुरू कर दी है। इसमें बच्चे भी कहीं से पीछे नहीं हैं, उनके वह भी गेयर्ड स्पेशल साइकिल से प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। 30 हजार तक की साइकिल मौजूदगोरखपुर में साइकिल की बड़ी मार्केट हैं। वेरायटी और फीचर के हिसाब से इनके रेट्स भी तय हैं। सिटी की बात करें तो यहां पर करीब 3 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक की साइकिल मार्केट में अवेलबल हैं। इसमें हीरो कंपनी की ब्रांडेड साइकिल काफी डिमांड में हैं। वहीं पहले छोटे बच्चों के लिए कंपनी ने स्पेशल साइकिल डिजाइन की है, जिसे बच्चे हाथों-हाथ ले रहे हैं।
गर्ल्स के स्पेशल सवारीएक तरफ जहां ब्वाएज के लिए ब्रॉड वेरायटी और रेंज में साइकिल अवेलबल हैं, वहीं गर्ल्स के लिए भी खास साइकिलें मौजूद हैं। नये जनरेशन के हिसाब से कंपनी ने बच्चों और बुजुर्ग के साइकिल अवेलबल कराई है। लड़कियों के लिए मिस इंडिया गोल्ड, नव जवानों के लिए क्योन ऑक्टेन, इंस्प्रिंट समेत डिफरेंट मॉडल मौजूद हैं।
आई नेक्स्ट के बाइकॉथन इवेंट की वजह से लोगों में अवेयरनेस बढ़ी है। बड़ी तादाद में लोग साइकिल की ओर बढ़ रहे हैं। खुद को फिट एन फाइन रखने का यह बेहतर तरीका है। इसमें छोटे से लेकर बुजुर्ग तक सभी साइकिल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। विजय कुमार सेठी, ओनर, हिंदुस्तान साइकिल्स