शहीदों की याद में मैराथन का आयोजन
Jangal kaudiya । खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और संभावनाओं के साथ अपनी खेल में अपनी स्थिति जानने का मौका मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार आता है। इस तरह के आयोजन विभिन्न अवसरों पर अवश्य होने चाहिये .ये बातें ब्लाक प्रमुख जंगल कौडिया बृजेश यादव ने एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आयोजित हाफ़ मैराथन दौड़ के अवसर पर कही। उन्होंने को हरी झंडी दिखा मैराथन को रवाना किया।
कमलेश प्रथम स्था नपरहाफ़ मैराथन में क्षेत्र और दूरदराज के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान महाराजगंज के कमलेश वर्मा , द्वितीय स्थान पर बापू इंटर कालेज पीपी गंज के बिट्टू कुमार एवं तृतीय स्थान सहजनवां के दिनेश यादव को प्राप्त हुआ .इसके अतिरिक्त मैराथन दौड़ मे भाग लेने वाले संजय कुमार यादव, विवेक यादव, अजय कुमार, रवि यादव, नटवर लाल, मनीष यादव एवं अनिल निषाद को भी मुख्य अतिथि बृजेश यादव ने शिल्ड़, टी शर्ट ओर नगद धनराशि देकर सम्मानित किया ।
ये रहें मौजूदइस अवसर पर जंगल कौडिया के प्रधान ओमप्रकाश भगत ,सत्यपाल यादव, उदयप्रताप यादव, उपेन्द्र यादव, गोविंद यादव, शैलेश यादव, कमलेश यादव, चंद्रभान घायल , बाबूलाल यादव, अरविंद सिंह बघेल आदि मौजूद रहे .कार्यक्रम का संचालन आयोजक प्रमोद यादव दर्पण ने किया ।