- पूर्व विधायक के बेटे की प्रापर्टी पर कब्जे का आरोप

- कोर्ट में जमानत खारिज होने पर चल रहा था फरार

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

भाटपार रानी के ब्लाक प्रमुख अजीत शाही ने मंडे को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सहजनवां के पूर्व विधायक के बेटे की प्रापर्टी पर कब्जा करने, जानमाल की धमकी देने के आरोपी माफिया की पुलिस तलाश कर रही थी। अजीत के सरेंडर करने की सूचना से पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में जुटी है।

पूर्व विधायक की बेटे की प्रापर्टी को लेकर विवाद

सहजनवां के पूर्व विधायक त्रियुगी नारायण की भूमि बेतियाहाता पश्चिमी मोहल्ले में हाइवे किनारे है। अपने घर से थोड़ी दूर स्थित प्लाट पर अजीत शाही ने निगाहें गड़ा दी है। सितंबर मंथ में अजीत ने प्रापर्टी पर कब्जा करने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची पुलिस ने अजीत को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में जमानत मिलने पर वह घर चला गया। सिविल लाइंस में रहने वाले पूर्व विधायक की फैमिली ने जानमाल की आशंका जताई। तत्कालीन एसएसपी ने फैमिली को सुरक्षा मुहैया कराई। पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों ने पूर्व विधायक के घर चढ़कर गोली चलाई। इसका मुकदमा कैंट थाना में दर्ज कराया गया। पुलिस ने कोर्ट में अजीत शाही के खिलाफ पैरवी की। जमानत खारिज होने पर अजीत शाही फरार हो गया।

पुलिस ने घोषित किया था पांच हजार का इनाम

फरार अजीत शाही पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। लेकिन पुलिस उसकी परछाई नहीं छू पाई। इस बीच अजीत शाही ने अपने राजनैतिक रसूख से खुद को बचाने का प्रयास किया। लेकिन हर जगह से निराशा हाथ लगने पर मंडे को सरेंडर करने की योजना बना ली। पुलिस को चकमा देकर अजीत शाही ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस अब उसको रिमांड पर लेने की तैयारी की प्रक्रिया में जुटी है। अजीत शाही के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अजीत शाही ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसके खिलाफ पांच हजार का इनाम था। उसके सहयोगियों और मददगारों का रिकार्ड पुलिस जुटी रही है। फरार अभियुक्त को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive