नये प्रिंसिपल के सामने चुनौतियों का पहाड़
- सिर्फ बातें होती रहीं, नहीं पहुंचा आदेश
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नये प्रिंसिपल की तैनाती को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। थर्सडे को शाम तक इस संबंध में कोई आदेश प्रिंसिपल ऑफिस नहीं पहुंचा। इसकी पुष्टि करते हुए प्रिंसिपल सुनील आर्या ने बताया कि इस संबंध में अभी तक गवर्नमेंट का कोई आदेश नहीं मिला है। उधर यह भी कहा जा रहा है कि नये प्रिंसिपल के सामने काफी चुनौतियां होंगी। कई साल बाद बीआरडी को फुल फ्लेज प्रिंसिपल मिल रहे हैं। आदेश आने का होता रहा इंतजारजीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो। आरपी शर्मा को बीआरडी का नया प्रिंसिपल बनाया गया है। देवरिया निवासी प्रोफेसर आरपी शर्मा ने 1983 में एमबीबीएस किया था। इसके बाद 1986 में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से एमडी की डिग्री हासिल की। करीब तीन साल तक प्रांतीय चिकित्सा सेवा में रहे। 1990 में उनकी तैनाती जीएसवीएम मेडिकल कालेज मे बतौर चिकित्सा शिक्षक हुई। कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में वह लंबे समय से कार्यभार देखते रहे हैं।
नये प्रिंसिपल के सामने होंगी चुनौतियां - - नेहरू चिकित्सालय में दवाओं की किल्लत - विभिन्न विभागों में पीजी के प्रोफेसर, लेक्चरर की कमी - ट्रॉमा सेंटर में मानक के अनुरूप इंतजाम- संविदा कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान
- मेडिकल कॉलेज कैंपस में आवासों की मरम्मत, सड़क का निर्माण - इंसेफेलाटिस वार्ड में संसाधनों की कमी दूर करना - बिजली कर्मचारियों की तैनाती की जिम्मेदारी - खराब पड़े वाटर पंप को ठीक कराना - खराब पड़े वेंटीलेटर की जगह नया लगवाना - एमआरआई मशीन के इन्स्टालेशन की जिम्मेदारी नये प्रिंसिपल के संबंध में समाचार माध्यमों से जानकारी मिली है। थर्सडे इवनिंग तक कोई आदेश नहीं मिला था। आदेश का इंतजार किया जा रहा है। - सुनील आर्या, प्रिंसिपल, बीआरडीएमसी