कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता मर्डर कांड की जांच में जुटी सीबीआई टीम रविवार को फिर गोरखपुर पहुंची. केस की छानबीन में बचे हुए लोगों से पूछताछ की तैयारी चल रही है. 15 दिसंबर को मर्डर केआरोपित पुलिस कर्मचारियों की कोर्ट में पेशी होगी. अभियुक्तों को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई कोर्ट में अप्लीकेशन दे सकती है. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई सभी आरोपितों से पूछताछ कर चुकी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। रविवार को सीबीआई के दो मेंबर गोरखपुर पहुंचे। इसके पूर्व चार लोग आए थे। मनीष मर्डर कांड में तमाम लोगों से पूछताछ करके टीम लौट गई थी। इस दौरान जेल में बंद मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह, अक्षय कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की। सीबीआई टीम ने कोर्ट में अप्लीकेशन देकर सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था।तीसरी बार गोरखपुर आई सीबीआई
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की 27 सितंबर की रात में तारामंडल एरिया के होटल कृष्णा पैलेस में मौत हो गई थी। इस घटना में तत्कालीन एसएचओ जगत नारायण सिंह, एसआई अक्षय मिश्रा सहित छह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज हुआ। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पीडि़त परिवार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। केस से जुड़े लोगों से जानकारी लेने के लिए सीबीआई तीसरी बार गोरखपुर पहुंची है।

Posted By: Inextlive