मनीष मर्डर केस: 2 डॉक्टर और दो सिपाहियों से पूछताछ
गोरखपुर (ब्यूरो)। आरोपित पुलिसवालों की पेशी के बाद भी सीबीआई तेजी से केस के निस्तारण में जुटी है। जल्द ही सीबीआई इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पर्ची बनाने को लेकर हुई पूछताछ गुरुवार की सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज के उन दो डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, जिन्होंने मेडिकल कॉलेज में मनीष को चेक किया था। दो पर्ची बनाए जाने सेे जुड़े मामले में भी सीबीआई ने डॉक्टरों से पूछताछ की। करीब दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद उनका बयान भी दर्ज किया। इसके बाद रामगढ़ताल थाने के दो सिपाहियों से भी पूछताछ के बाद सीबीआई ने बयान दर्ज किया। टीम की जांच जारी, दिन भर चल रही छानबीन
इस केस में करीब 12 लोगों से पूछताछ हो चुकी है.इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को होटल कृष्णा पैलेस के मालिक से करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम करने वाले दोनों डॉक्टरों का बयान दर्ज किया था। बुधवार को आरोपितों की पेशी के साथ ही पोस्टमार्टम के कर्मचारियों से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। सीबीआई टीम की जांच जारी है। केस की छानबीन दिनभर चल रही है।