फलों के राजा आम ने सिटी में दस्तक दे दी है. फल मंडी से लेकर फुटकर फलों की दुकानों तक इसकी ब्रिकी शुरू हो चुकी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी बाजार में चार-पांच किस्म के आम ही उपलब्ध हैं, लेकिन वो भी अभी थोक के मुकाबले दोगुने दाम पर बेचे जा रहे हैं। फिलहाल फल मंडियों में ज्यादातर आंध्रप्रदेश से आम मंगाए गए हैं। फल व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी में लोकल आम की आवक 20 मई से शुरू होने की उम्मीद है। आम की फसल अच्छी थी लेकिन तापमान और बारिश की वजह से पैदावार में कमी आई है। फिलहाल अभी मंडी में 3 से 4 गाडिय़ों की आवक है। लास्ट जून से जुलाई तक सहारनपुर से आवक होने लगेगी। आवक कम, दाम ज्यादा


गोरखपुर के तमाम फलों की दुकानों पर अब आम दिखाई देने लगे है। चाहे वह बेतियाहाता हो, शास्त्री चौराहा या फिर मोहद्दीपुर। इसके साथ ही कूड़ाघाट, धर्मशाला, असुरन यहां स्थित फलों की स्थाई दुकानों पर भी आम सज गई है। इस समय फल मंडी में आप जो आम नजर आ रहे हैं, ये आंध्रप्रदेश के हैं। आवक कम होने के कारण फुटकर मार्केट में इनकी कीमत अभी 70 से 80 रुपए प्रति किलो है। कीमत तेज होने के कारण ये अभी खास लोगों तक ही पहुंच पा रहा है। यहीं वजह है कि आम अभी आम लोगों से काफी दूर है। मई में होगी आम की भरमार

थोक फल समिति के महामंत्री विजय सोनकर ने बताया कि मार्केट में फिलहाल आम की चार-पाच किस्में ही उपलब्ध हैं। वैसे तो मई महीने में आम की अवाक शुरू हो जाएगी। प्रत्येक किस्म का एक अलग स्वाद, आकर और रंग होता है। एक महीनें बाद लोकल आम की भरमार हो जाएगी। कैंपियरगंज, बलरामपुर, बारंबकी, रूदौली आदि से दशहरी, लंगड़ा, आम का राजा गवरजीत आदि किस्म के आम उपलब्ध होगी। इन आम में एक आम सबसे खास होता है, जिसका नाम है गवरजीत।आम थोक कीमत फुटकर कीमत बैगन फल्ली 30-45 70-80लाल बाग 45-50 90-100 तोतापरी 30-35 65-70 नोट- प्रति किलो के भाव से बिक रही है। केमिकल से पका आम है हानिकारक

फिजिशियन डॉ। बीके सुमन ने बताया कि कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। यह बहुत हानिकारक होता है। इसकी वजह से चक्कर आना, नींद न आना, पेट खराब होने जैसे कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं। प्राकृतिक रूप से पके फल की बात अलग होती है। कार्बाइड यूज किया हुआ आम खाने से पेट दर्द, दस्त की शिकायत होती है, इसलिए इससे लोगों को परहेज करना चाहिए। थोक मंडी में इस समय आंध्रप्रदेश से आम की आवक हो रही है। इसमें बैगन फल्ली, लाल बाग, तोतापरी किस्म के आम की आवक हो रही है। आम की फसल अच्छी थी, लेकिन तापमान अधिक होने और बारिश के चलते पैदावार पर असर पड़ा है। उम्मीद है कि मई में आम की आवक तेज हो जाएगी। - विजय कुमार सोनकर, महामंत्री थोक फल समिति वर्तमान में बादामी, लाल बाग और तोतापरी किस्म के आम की आवक हो रही है। लोकल से आम की आवक मई के पहले सप्ताह से होने की उम्मीद है। आवक तेजी होने से आम के सभी किस्म दिखाई देने लगेंगे। - रामानंद गुप्ता, फुटकर फल विक्रेता

Posted By: Inextlive