लूटने के लिए पीएसी जवान को मारी थी गोली
- रंगदारी मांगने, चिट्ठी फेंकने में बने मददगार
- जेल में बैठकर जरायम की हुकूमत चला रहा चंदन GORAKHPUR: चंदन सिंह की छांव में जरायम का सिरमौर बनने में लगे बदमाशों तक पुलिस पहुंची है। चिलुआताल एरिया के कुसहरा में दबिश देकर पुलिस ने हार्डकोर क्रिमिनल अभिषेक उर्फ गोलू को अरेस्ट किया। उसका साथी संदीप भाग निकला। बदमाशों के इस गैंग ने कैंपियरगंज के भौराबारी में जंगल में पीएसी जवान पर गोली चलाई थी। महराजगंज, पनियरा सहित कई जगहों पर वारदातों में शामिल रहे। सोपाई पेट्रोल पंप हुई लूट के पहले इनको उस एरिया में देखा गया था। डॉक्टर के क्लीनिक पर फायरिंग में कर रहे जांचरंगदारी के लिए असुरन चौक, विष्णु मंदिर के पास डायग्नोस्टिक सेंटर पर फायरिंग की गई। बदमाशों ने डॉक्टर बीएस मौर्या की क्लीनिक पर गोलियां दागकर दहशत फैला दी। इस मामले में चंदन के खास सहयोगी राणा सिंह उर्फ पिंकू का सामने प्रकाश में आया। चंदन के नाम पर गोला सीएचसी के डॉक्टर सहित कुछ अन्य लोगों से पैसा मांगा गया। बाराबंकी जेल से रंगदारी मांगने में राणा सिंह उर्फ पिंकू और कुसहरा निवासी अभिषेक उर्फ गोलू के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
कैंपियरगंज में पीएसी जवान पर किया था हमलाफ्राइडे को स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई की। चिलुआताल एरिया के कुसहरा निवासी अभिषेक उर्फ गोलू को पुलिस ने उठाया। उसके मोहल्ले का संदीप फरार हो गया। रंगदारी मांगने में राणा सिंह और अभिषेक के बीच तालमेल को लेकर पुलिस जांच कर रही है। कैंपियरगंज के भौराबारी जंगल में पीएसी जवान को गोली मारने, बाइक लूटने, पनियरा के प्रमुख को धमकाने, पनियरा में सरार्फ से लूटपाट सहित कई वारदातों में बदमाश शामिल रहे है। लूट की एक बाइक अभिषेक का साथी चल रहा है। बताया जाता है कि इस गैंग के बदमाश राह चलते गोली चलाने में एक्सपर्ट हैं। बेलघाट एरिया में भी इनका मूवमेंट पाया गया है।
एक शातिर बदमाश के संबंध में सूचना मिली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कोई कामयाबी मिलने पर सूचना दी जाएगी। सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी