सूदखोरों ने नहीं दिया जहर!
-बेलीपार एरिया के ककराखोर की घटना में पुलिस कर रही दावा
-सूदखोरों ने पीटकर खिलाया था जहर GORAKHPUR: रकम के लिए युवक को पीटने, जहर देने वाले सूदखोरों पर पुलिस रहमदिली दिखा रही है। पुलिस ने दावा किया कि युवक ने खुद जहर खा लिया था। युवक को जहर देने के आरोपी सूदखोर को पुलिस गांव का बाबू बता रही है। पुलिस का कहना है कि वह लोग ऐसा थोड़े करेंगे। देर शाम तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। इंस्पेक्टर वीरसेन सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई सूचना नहीं दी। पीटकर जहर खिलाने का आरोपबेलीपार एरिया के ककराखोर निवासी फिरोजी ने गांव के एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए सूद पर लिए थे। करीब छह माह पूर्व लिया कर्ज चुका पाने में फिरोजी नाकाम रहा। लेकिन तय समय पर वह ब्याज देता रहा। आरोप है कि मूल रकम न मिलने से नाराज सूदखोर कई दिनों से उसको तलाश रहा था। रविवार की सुबह उसने फिरोजी को अपने घर बुलाया। आरोप है कि उसको पीटकर जहर खिला दिया। घर पहुंचने पर युवक की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रविवार की रात फिरोजी की मौत हो गई।
सूचना मिलने का इंतजारमामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बेलीपार पुलिस सूदखोरों को गांव का बाबू बताती रही। पुलिस का दावा है कि उन लोगों ने फिरोजी को जहर नहीं दिया। बल्कि उसको फटकार भगा दिया था। घर जाने के बाद उसकी पत्नी ने कर्ज खाने को लेकर डांटा तो निराश होकर उसने खुद जहर खा लिया। इसके पहले भी वह दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका था। पुलिस का कहना है कि तब परिजनों ने कोई सूचना नहीं दी। बाद में राजनीतिक कारणों से कुछ लोग सक्रिय हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस जरूर कार्रवाई करती।
इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक ने खुद जहर खा लिया था। कर्ज के बोझ तले दबे होने से वह काफी परेशान था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वीरसेन सिंह, इंस्पेक्टर, बेलीपार