- श्यामदेउरवा पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट में किया चालान

- रिमांड पर लेकर सहजनवां पुलिस करेगी कार्रवाई

GORAKHPUR: सहजनवां में गोली चलाने वाले को महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा पुलिस ने अरेस्ट किया है। सैटर्डे नाइट अपने दोस्त बिजली मैकेनिक को गोली मारने के बाद वह श्यामदेउरवा पहुंच गया। बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसको तमंचे के साथ पकड़ने का दावा किया। सहजनवां पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर कार्रवाई करेगी।

साथ बैठकर पीया, बतकही में मार दी गोली

सहजनवां एरिया के सहबाजगंज निवासी बिजली मैकेनिक महानंद और जितेंद्र कुमार पुराने दोस्त हैं। सैटर्डे नाइट दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। आरोप है कि अचानक किसी बात से नाराज जितेंद्र ने महानंद पर गोली चला दी। बाएं हाथ में गोली लगने से घायल महानंद को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।

श्यामदेउरवा पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

बताया जाता है कि गोली मारने के बाद आरोपी भाग निकला। संडे को श्यामदेउरवा पुलिस ने उसको अरेस्ट किया। चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ पकड़े जाने की बात पुलिस कह रही है। आरोपी के पकड़े जाने पर मामले के विवेचक भी श्यामदेउरवा में पहुंचे। हालांकि लोग इसको मैनेज गिरफ्तारी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि श्यामदेउरवा में तैनात एक दरोगा इसके पहले सहजनवां में पोस्ट थे। इसलिए उन्होंने युवक की मदद करते हुए उसका आ‌र्म्स एक्ट में चालान कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति ही तमंचा लेकर घूम सकता है। हो सकता है कि इसके पहले वह परिचित दरोगा के लिए मुखबिरी करता रहा हो।

आरोपी युवक को श्यामदेउरवा पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट में अरेस्ट किया है। उसको रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive