- बेलीपार के बाघागाड़ा में हुई घटना

- पहले भी हो चुका है जनार्दन पर हमला

GORAKHPUR: बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। ट्यूज्डे इवनिंग रुपए देने के बहाने फोरलेन अंडरपास के नीचे बुलाया। बातचीत के दौरान गोली दागकर फरार हो गए। हमले में घायल युवक को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया। एसपी ग्रामीण ने पीडि़त से बात करके घटना की जानकारी ली। हमलावरों के नाम सामने आने पर गिरफ्तारी का निर्देश एसओ को दिया।

सूद का कारोबार करता है जनार्दन

बेलीपार एरिया के जीतपुर का जनार्दन सूद पर रुपए का कारोबार करता है। बेलीपार एरिया के चनऊ निवासी एक युवक को उसने क्0 रुपए दिए थे। इसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। ट्यूज्डे इवनिंग करीब छह बजे जनार्दन के मोबाइल पर फोन आया। आरोप है कि रुपए लौटाने की बात कहकर बाघागाड़ा में बुलाया गया। गांव के श्रीनाथ के साथ जनार्दन बाघागाड़ा पहुंचा। करीब आधे घंटे बाद बाइक सवार तीन लोग आ गए। दो युवक जनार्दन की जान पहचान वाले थे।

कहासुनी होने पर चलाई गोली, भाग गए

बाइक सवार तीन युवकों से जनार्दन ने बातचीत शुरू कर दी। तभी श्रीनाथ गुटखा लेने चला गया। रुपए को लेकर कहासुनी हो गई। तभी तीसरे अज्ञात युवक ने पिस्टल से गोलियां दाग दी। उसने चार गोलियां चलाई जिसमें तीन गोलियां जनार्दन को बाई तरफ कंधे और कमर में लगीं। गोली चलाकर बाइक सवार फरार हो गए। शोर मचाते हुए श्रीनाथ दौड़ पड़ा। उसकी सूचना पर पब्लिक पहुंच गई। घायल को डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह भी मेडिकल कालेज पहुंचे।

रुपए या भूमि का विवाद, कन्फयूज हो गई पुलिस

जनार्दन के साथ मौजूद रहे श्रीनाथ ने पुलिस को बयान दिया। बताया कि चनऊ निवासी मनीष को जनार्दन ने क्0 हजार रुपए दिए थे। रुपए लौटाने में वह आनाकानी कर रहा था। ट्यूज्डे इवनिंग रुपए देने को बुलाया तो मनीष के साथ ताल नवर का दरोगा और अन्य अज्ञात युवक पहुंचे। श्रीनाथ के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। यह बात भी सामने आई कि जनार्दन का कुछ लोगों से भूमि का विवाद भी चल रहा है। इसके पहले ख्0 नवंबर क्ब् को जनार्दन पर हमला हो चुका है। किसी तीसरे वजह की संभावना से भी पुलिस जांच कर रही है।

जनार्दन ने मनीष को रुपए दिए थे। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मनीष और उसके साथियों पर हमले का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive