पहले निकाली आंखें, फिर चेहरे को गोदा चाकुओं से
-गगहा में व्यापारी की आंख निकाली, चेहरे को गोदा चाकुओं से
-पुलिस मान रही आश्नाई का मामला GORAKHPUR: गगहा में अपराधियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। गगहा के पांडेपार में ट्यूज्डे लेट नाइट बदमाशों ने एक व्यापारी अनीस गुप्ता की बाईं आंख चाकू से निकाल ली। इसके बाद उन हैवानों का मन नहीं भरा तो चेहरे को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार लिया। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सुबह मृतक के भाई को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। सो रहा था दुकान के बाहरखोराबार के ढोलबजवा निवासी अंगद गुप्ता का ख्म् वर्षीय पुत्र अनीस गुप्ता की गगहा के पांडेपार में बलुआ बाबा मंदिर के पास कबाड़ की दुकान है। शाम को खाना खाने के बाद वह दुकान के पास तख्त पर सो गया। उसका छोटा भाई अमित भी सोने के लिए छत पर चला गया। वेंस्डे मार्निग अमित नीचे आया तो उसके होश फाख्ता हो गए। खून से लथपथ अनीस की लाख तख्त पर पड़ी थी। खून अभी भी रिस रहा था। उसका चेहरा चाकुओं से गोदा गया था और उसकी बाईं आंख निकाल ली गई थी। बड़े भाई की लाश देखकर अमित जोर जोर से चीखने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गए।
फट गया मां का कलेजा फैमिली मेंबर्स को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे गगहा पहुंच गए। खून से सनी बेटे की लाश देखकर मां का कलेजा फट गया। उसकी आंखें पथरा गई। आंसू भी नहींनिकल रहे थे। उन्हें विश्वास नहींहो रहा था कि उनका लाल खून से लाल होकर उनके सामने पड़ा है। एक हजार के लिए कत्ल आरोप है कि मनोज कसौधन ने अनीस से एक लाख क्भ् हजार रुपए में पिक अप खरीदा था। उसमें से एक लाख क्ब् हजार रुपए मनोज ने अनीस को दे दिए थे, लेकिन एक हजार रुपए अभी भी बाकी थे। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि अनीस और मनोज के बीच बची रकम को लेकर कहा सनी हुई थी। मनोज ने अनीस को धमकी भी दी थी। नहींहजम नहींहो रही थ्योरीपरिजनों की मानें तो मनोज से कहासुनी हुई थी, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि कोई एक हजार रुपए के लिए इतनी वीभत्स हत्या क्यों करेगा। पुलिस भी इस प्वाइंट को इग्नोर कर रही है और उसने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिर भी पुलिस मनोज से पूछताछ करेगी। दूसरा सवाल यह पैदा हो रहा है कि जब अनीस का मर्डर हुआ तो उस समय उसका भाई अमित छत पर ही सो रहा था। क्या उसे कुछ आहट सुनाई नहींदी?
नहीं हुई थी शादी अनीस गगहा के पांडेपार में ही रहकर कारोबार करता था। वह कभी-कभी ही घर जाता था। इलाके के लोगों का कहना है कि उसकी यहां किसी से कभी तू-तू मैं-मैं नहीं हुई था। एक हजार रुपए के लिए हत्या की बात भी लोगों को हजम नहींहो रही है। पुलिस मामले में कई बिन्दुओं पर काम कर रही है। मामले की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और सैंपल एकत्र किए। आशनाई का मामला मान रही पुलिस गगहा एरिया में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस एक तरफ पैसे के लेने देन और दूसरी ओर आशनाई को बिंदु मानकर जांच कर रही है। वर्जन घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचा। परिवार के लोग तो पैसे का लेन देन बता रहे थे, लेकिन मामला कुछ और है। वैसे पुलिस संबंधों को मानकर जांच पड़ताल कर रही है। ब्रजेश सिंह एसपीआरएपुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है साथ ही मोबाइल के कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे है। मृतक से किसके ज्यादातर मेल जोल थे, वह भी जांच का विषय है।
अमरजीत यादव एसओ गगहा