- मोहद्दीपुर में छिनैती करने में धरा गया था नया गैंग

- ताबड़तोड़ वारदातें कर बढ़ाया पुलिस का सिरदर्द

GORAKHPUR: कैंट एरिया के मोहद्दीपुर में रिटायर रेलवे कर्मचारी से रुपए छीनने वाले बदमाश शातिर निकले। सिटी में बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातें की है। बदमाशों ने डाक कर्मचारी पर गंदा फेंककर छिनैती सहित कई वारदातों में शामिल होना कबूल किया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाशों ने अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।

रेलवे कर्मचारी को लूटने में खुला खेल

जंगल तुलसीराम बिछिया निवासी, जाने आलम रेलवे से रिटायर हैं। फ्राइडे को वह एसबीआई, रेलवे कालोनी ब्रांच से एक लाख ख्0 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे थे। मोहद्दीपुर में चार फाटक के पास सब्जी खरीदने लगे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया। लेकिन पब्लिक ने बाइक सवार एक बदमाश को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसकी पहचान असोम, सिलीगुड़ी निवासी रोनित के रूप में हुई। वह अपने रिश्तेदार बस्ती जिले के मुंडेरवा निवासी राजकुमार के साथ मिलकर वारदात करता है। दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आधा दर्जन वारदातें की है। चार माह पूर्व सिटी माल रोड पर डाक कर्मचारी के कपड़ों पर गंदा फेंककर नकदी, सामान छीन लिया। कोतवाली एरिया में चेन स्नेचिंग सहित कई घटनाओं में वे शामिल रहे।

Posted By: Inextlive