- अप्लीकेंट ने टेस्ट के दौरान परिसर में मौजूद युवक को मारी ठोकर, हालत गंभीर

- खटारा गाड़ी से बिना ड्राइविंग ट्रैक के ही आरटीओ में कराया जा रहा टेस्ट

GORAKHPUR: भारी दबाव और कई बार के आदेश के बाद आरटीओ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुरू ड्राइविंग टेस्ट में खुद आरटीओ ही फेल हो गया। बुधवार को ड्राइविंग टेस्ट देने आए एक अप्लीकेंट ने परिसर में खड़े एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। आरटीओ एनफोर्समेंट ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। आरटीओ की लापरवाही से गुस्साए घायल व्यक्ति ने यूपी 100 को कॉल की लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। इस बीच मामला बिगड़ता देख आरटीओ अधिकारियों ने घायल का तत्काल इलाज कराया और समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया।

बिना ट्रैक ही ले रहे टेस्ट

आरटीओ में बिना ड्राइविंग टेस्ट लाइसेंस जारी करने का मामला आई नेक्स्ट ने लगातार खबरों के माध्यम से उजागर किया था। इसके बाद शासन के निर्देश पर किसी तरह आरटीओ में कथित ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था शुरू की गई। इसके लिए आरटीओ की ओर से एक गाड़ी मारुति 800 की व्यवस्था की गई है। जिसकी हालत खराब है। इसके लिए बाकायदा ड्राइविंग ट्रैक की भी व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन आरटीओ की ओर से तमाम निर्देशों के बाद भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अधिकारियों के दबाव में सिर्फ कोरम पूरा करने की कोशिश बुधवार को हुई।

युवक पर भारी पड़ी लापरवाही

बुधवार को बड़हलगंज के बौरिया खखाइचखोर रहने वाला नागेंद्र परमानेंट डीएल का ड्राइविंग टेस्ट देने आरटीओ पहुंचा। परमानेंट डीएल अनुभाग के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे नागेंद्र से परिसर में चार पहिया गाड़ी चलाकर दिखाने को कहा। बिना किसी जिम्मेदार की मौजूदगी में गाड़ी में मौजूद ड्राइविंग ने बिना किसी प्रारंभिक टेस्ट के नागेंद्र को स्टेरिंग थमा दी और खुद गाड़ी में बैठा रहा। गाड़ी का गियर लगाते ही अप्लीकेंट ने संतुलन खो दिया और गाड़ी इधर-उधर भागने लगी। इस दौरान अप्लीकेंट ने डीएल बनवाने के लिए आए खोराबार निवासी चंदन सिंह को जबरदस्त ठोकर मार दी। हालांकि गाड़ी में मौजूद ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए हैंडब्रेक लगा दिया, वरना किसी की जान भी जा सकती थी। चंदन के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई और वो गिर पड़ा। यह देखते ही आरटीओ परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बाद में आरटीओ एनफोर्समेंट राकेश सिंह ने अपने कर्मचारियों से घायल का इलाज कराकर घर भेजवाया।

वर्जन

ड्राइविंग टेस्ट के दौरान अप्लीकेंट ने एक युवक को ठोकर मार दी। जिससे उसे थोड़ी चोट आई। घायल युवक का इलाज कराकर उसे घर भेजवा दिया गया। इसके लिए कर्मचारियों को निर्देशित दिया गया है कि परिसर के खाली हिस्से में ही ड्राइविंग टेस्ट कराएं।

राकेश सिंह, आरटीओ, एनफोर्समेंट

Posted By: Inextlive