- रेलवे बस स्टेशन पर गश खाकर गिरे अधेड़ की मौत

- बेटी के घर ईदी पहुंचाकर लौट रहे थे खलीलाबाद के गुलाम रसूल

GORAKHPUR: रेलवे बस स्टेशन पर रविवार की शाम हार्ट अटैक से अधेड़ की जान चली गई। अधेड़ की मौत के बाद उनके साथ मौजूद तीन साल की बच्ची खूब रोई। मासूम के आंसू देखकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। स्टेशन इंचार्ज की सूचना पर रेलवे कॉलोनी चौकी प्रभारी उमेश यादव ने बच्ची को संभाला। अधेड़ के पास मिले मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी।

अचानक गिर पड़े

रविवार शाम करीब चार बजे एक अधेड़ रेलवे बस स्टेशन पहुंचा। साथ में तीन साल की बच्ची भी थी। खलीलाबाद जाने के लिए वह बस तलाश रहे थे। तभी अचानक गश खाकर गिर गए। गिरने पर मासूम कुछ समझ नहीं पाई। वह जगाने की कोशिश करने लगी। बदन में कोई हरकत न होने पर बच्ची रोने लगी। बच्ची के रोने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मोबाइल नंबर्स से हुई पहचान

बस अड्डे पर अधेड़ की मौत की जानकारी पाकर स्टेशन इंचार्ज विश्राम प्रसाद पहुंचे। उन्होंने रेलवे कॉलोनी चौकी प्रभारी उमेश यादव को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो अधेड़ की मौत हो चुकी थी। तीन साल की मासूम भी कुछ नहीं बता पा रही थी। तलाशी के दौरान अधेड़ की जेब से दो मोबाइल नंबर्स मिले। उनपर कांटैक्ट किया गया तो परिजनों से बात हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान खलीलाबाद, कोतवाली एरिया के बंजरिया निवासी गुलाम रसूल के रूप में हुई।

बेटी के घर से लौट रहे थे

परिजनों ने बताया कि गुलाम ने एक बेटी की शादी भटहट में की है। वह बेटी के घर ईदी लेकर गए थे। उनके साथ तीन साल की नतिनी भी मौसी के घर गई थी। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस को बताया कि गुलाम को हार्ट की प्रॉब्लम थी। लंबे समय से उपचार चल रहा था। कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी।

वर्जन

अज्ञात व्यक्ति की पहचान गुलाम रसूल के रूप में हुई। मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। वह अपनी बेटी के घर ईदी लेकर गया था।

उमेश यादव, चौकी प्रभारी, रेलवे कॉलोनी, कैंट

Posted By: Inextlive