- पीडि़ता की मां ने गुलरिहा थाने में ससुराल वालों के खिलाफ दी तहरीर

GORAKHPUR: तब उनके सिर पर प्रेम का जुनून सवार था। दावा कर रहे थे कि एक-दूसरे से अलग होकर वे जी नहीं सकते। आखिर परिवार के लोगों ने उनकी शादी कर दी लेकिन अब दहेज के लिए लड़की को ससुराल से निकाल दिया। गुलरिहा थाने में यही आरोप लगाते हुए पीडि़ता की मां ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पड़ताल कर मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

जिद के आगे झुका परिवार

गुलरिहा बाजार निवासी पारस की बेटी सुमन का पिपराइच क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी किशन चौरसिया के बेटे दिनेश से कुछ साल पहले प्रेम संबंध हो गया। परिवारों को पता चला तो पहले उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी जिद के आगे झुक गए। सबकी सहमति से 25 मई 2016 को उनकी शादी करा दी गई। बुधवार को लड़की की मां सुभावती देवी पुलिस को तहरीर देने पहुंची। उनका आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन फिर ससुराल के लोग सुमन पर दहेज में एक बाइक और एक लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने लड़की को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

Posted By: Inextlive