ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार को कुचला, रोड जाम
- तिवारीपुर की घटना, बालू लदे टै्रक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया युवक
- जाम की सूचना पर पहुंचे अफसर, कार्रवाई के आश्वासन पर खुला जाम GORAKHPUR: बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत के बाद बुधवार को तिवारीपुर के सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी वालों ने रोड जाम कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी अफसरों व पुलिस को लगी, वह तत्काल मौके पर पहुंच गए। तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद जाम खुलवाया गया। उधर बेटे की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और टै्रक्टर-ट्राली को थाने ले गए। मौके से चालक फरार हो गया। बाइक से जा रहा था युवकशाहपुर एरिया के बशारतपुर रामजानकी नगर के रहने वाले दीपक कुमार बुधवार की सुबह 10 बजे अपनी बाइक से किसी काम के लिए तिवारीपुर एरिया में जा रहा था। इसी बीच सुभाष चंद्रबोस नगर कॉलोनी के पास जैसे ही पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद आसपास की पब्लिक पहुंच गई और रास्ते पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगी।
तीन घंटे लगा रहा जामपब्लिक रोड पर डिवाइडर बनाने की मांग कर रही थी। साथ ही चालक पर कार्रवाई की मांग कर रही थी। इसकी जानकारी पाकर तिवारीपुर पुलिस, एडीएम सिटी, एडीएम फाइनेंस और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। डिवाइडर बनाने का आश्वासन मिलने पर लोग रोड से हटे।
वर्जन हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। - रविंद्र कुमार, पांडेय, इंस्पेक्टर, तिवारीपुर