चीख पड़ी महिला, मेरे पति को मार डाला
- जेल बाईपास स्थित ढाबा पर काम करने वाले कुक की मिली डेड बॉडी
GORAKHPUR: जेल बाईपास स्थित एक ढाबा पर काम करने वाले कुक की डेड बॉडी रोड पर पड़ी मिली। रविवार सुबह मार्निग वाक पर निकले लोगों ने डेड बॉडी देखकर होटल मालिक को जानकारी दी। कुक की साइकिल और मोबाइल गायब होने से उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। शाहपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी सिटी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ जाएगी। कुक की हत्या के संबंध में भी पुलिस जांच करेगी। सिक्योरिटी गार्ड ने देखी डेड बॉडीजेल बाईपास पर फातिमा अस्पताल के सामने शाकाहारी भोजनालय नाम से ढाबा है। ढाबे पर करीब चार माह से पिपराइच के तुलसीदेउर गांव का रुदल प्रजापति कुक का काम करता था। शनिवार की देर शाम ढाबा मालिक भोला से कुछ देर में लौट आने की बात कहकर कहीं चला गया। रविवार की सुबह नाइट ड्यूटी से घर लौट रहे नर्सिग होम के सिक्योरिटी गार्ड ने सड़क पर भीड़ देखी। करीब जाने पर उसने उसे पहचान लिया। जिसके बाद ढाबा मालिक को रुदल की डेड बॉडी मिलने की सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची।
साइकिल गायब होने से बढ़ा संदेहरुदल की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी मालती पहुंची। पति की डेड बॉडी देखकर वह दहाड़ मारकर रोने लगी। मौके पर रुदल की साइकिल और मोबाइल नहीं था। इससे पत्नी ने पति के मर्डर की आशंका जताई। हालांकि वह ऐसी कोई वजह नहीं बता सकी। जिससे पुलिस उसके पति की मौत को मर्डर मान सके। ढाबे के दूसरे कुक कुशीनगर, सेवरहीं, धर्मपुर निवासी छोटेलाल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर एक बजे दोनों बाइक से रजाई लेने रुदल के गांव गए थे। वहां उसके गांव के रुपेश ने दोनों को देसी शराब पिलाई। शाम को पांच बजे रजाई लेकर ढाबे पर लौटे। शाम करीब सात बजे रुदल अकेले ही अपनी साइकिल लेकर कहीं चला गया। भोला ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह आठ बजे उसकी मौत की सूचना मिली। रुदल एक बेटा और तीन बेटियों का पिता था।
वर्जन इस मामले में जांच पड़ताल कराई जा रही है। ढाबे का कर्मचारी नशे का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत की वजह सामने आ जाएगी। हेमराज मीणा, एसपी सिटी