-ननिहाल की लड़की से प्रेमी का दो वर्ष से चल रहा था चक्कर

- पंचायत में दोनों परिवारों और गांव के लोगों ने लिया मंदिर में शादी कराने का निर्णय

- बहन की शादी के बाद अपनी शादी करना चाह रहा था युवक

GAGHA/MAJHGANWA: बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कोईलीखाल गांव के लोगों ने सोमवार को एक प्रेमी युगल की पकड़ कर शादी करा दी। युवक का अपने ननिहाल की एक लड़की से करीब दो वर्षो ने प्रेम संबंध था। वह अक्सर ननिहाल आता जाता रहता था। प्रेम संबंध को जानने के बाद दोनों परिवार के लोगों ने प्रेमियों को काफी समझाया था लेकिन उसके बाद भी उनका मिलना-जुलना जारी था। जिसको देखते हुए गांव के लोगों और दोनों परिवारों के बीच रविवार को पंचायत हुई। पंचायत में प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय लिया गया। गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह गांव के निकट स्थित करवल मंदिर में शादी करा दी।

पंचायत में हुआ शादी का निर्णय

गगहा एरिया के कुसमौरा बुजुर्ग गांव के सोनवरसा टोला निवासी युवक का अपने ननिहाल आने जाने के दौरान दो वर्ष पहले एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे दोनों का मिलना जुलना भी बढ़ता गया। प्रेमी युगल समाज की बन्दिशों की परवाह न कर साथ जीने-मरने की कसमे खाने लगे। धीरे-धीरे ये बात गांव के लोगों का भी पता चल गई। युवक के ननिहाल पक्ष के लोगों ने दोनों को समझाया और न मिलने की हिदायत भी दी लेकिन प्रेमी युगल नहीं माने। दोनों जब भी मौका मिला एक दूसरे से मिलते थे। सोमवार को फिर दोनों परिवारों के बीच सुबह करवल देवी मन्दिर पर पंचायत हुई। जिसमें गांव के लोगों ने तत्काल मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया।

कोर्ट में करना चाहते थे शादी

पंचायत में तत्काल शादी कराने का निर्णय होने के बाद। लड़की पक्ष कोर्ट में शादी कराने पर अड़ा था। जबकि पंचायत मंदिर में गांव के लोगों के सामने शादी कराना चाह रही थी। कोर्ट में शादी न होने के कारण लड़की पक्ष शादी के दौरान वहां से उठकर चला गया।

फफक कर रो पड़ा प्रेमी

पंचायत के दौरान लड़का एक साल बाद शादी करने की बात करता रहा। उसका कहना था कि इस साल बहन की शादी करना चाहता है उसके बाद वह अपनी शादी करेगा। पंचायत के न मानने पर प्रेमी के आंखों में पानी आ गया। शादी के बाद प्रेमी युगल रफूचक्कर हो गए। वहीं शादी के दौरान युवक का रोना चर्चा का विषय बना रहा।

Posted By: Inextlive