-कैंट एरिया के रुस्तमपुर में सोमवार की रात हुई घटना

-जेब से मिला सुसाइड नोट, पुलिस कर रही जांच

GORAKHPUR: बरहज नगर पालिका (देवरिया) के सभासद कृष्णा नंद सिंह उर्फ रिंकू के छोटे भाई सूर्य प्रताप ने सोमवार की देर रात सुसाइड कर लिया। कैंट एरिया के रुस्तमपुर में रहने वाले दोस्त के कमरे में पंखे में रस्सी के फंदे से लटककर उसने अपनी जान दे दी। ठेकेदारी और बिजनेस करने वाले सूर्य प्रताप की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया। युवक ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड के पहले उसने फेसबुक पर निराशाजनक बातें भी पोस्ट की है। पुलिस का कहना है कि युवक काफी डिप्रेशन में था।

दोस्त के पास घूमने आया सूर्य प्रताप

गोला एरिया के बारानगर निवासी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह की फैमिली देवरिया के बरहज कस्बे में रहती है। उनके बेटे कृष्णानंद बरहज नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 के सभासद हैं। दूसरे नंबर का बेटा रवि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। सबसे छोटा सूर्य प्रताप सिंह ठेकेदारी करने के साथ-साथ बरहज कस्बे में बिल्डिंग मैटेरिल्स की दुकान चलाता था। घूमने की बात कहकर वह एक हफ्ते पहले रुस्तमपुर में किराए के कमरे में रहने वाले अपने दोस्त संदीप पांडेय के पास आया। बरहज के मूल निवासी संदीप सोमवार को बी फार्मा में एडमिशन कराने के लिए आजमगढ़ चले गए।

रात में अकेले होने पर लगाई फांसी

सोमवार की रात करीब 10 बजे वह लौटे तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने काफी आवाज दी लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। खिड़की से झांकने पर कमरे में पंखे से बंधी रस्सी में सूर्य प्रताप की डेड बॉडी लटकती देखकर शोर मचाने लगे। लोगों ने इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर परिजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे घरवाले डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराए बिना ले जाना चाहते थे। कानूनी औपचारिकता पूरी करके पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक काफी डिप्रेशन में था।

मनोज राय, इंस्पेक्टर कैंट

Posted By: Inextlive