कैंट पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव जलाने के आरोपी मानवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया. अब पुलिस फरार जेठ और जेठानी की तलाश कर रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जानकारी के अनुसार मोहददीपुर निवासी अरुण चौहान की बहन रिंकी की शादी वर्ष 2016 में पिपराइच के अमवा निवासी मानवेन्द्र से हुई थी। मानवेन्द्र और उसका परिवार आदर्श नगर सिंघडिय़ा में किराए पर रहता था। बीते 17 मई 2023 को रिंकी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिया। मायके वालों ने दी तहरीर
जिसके बाद मृत रिंकी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दहेज के लिए उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। 5 लाख रुपये और गाड़ी न देने पर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार को इंजीनियरिंग कालेज चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा ने आरोपी पति मानवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पति ने बताया कि पत्नी रिंकी के पेट में पथरी थी। पथरी के फटने से उसकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive