Gorakhpur University News : पियर टीचर बन मालविका ने ली क्लास, इंग्लिश डिपार्टमेंट में शुरू हुई पहल
गोरखपुर (ब्यूरो)।पहली क्लास शिक्षकों की मौजूदगी में पियर टीचर बन मालविका तिवारी ने लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध परियोजना की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अक्सर शिक्षण संस्थाओं में ऐसा देखा जाता है कि जूनियर्स एवं सीनियर्स के बीच पारस्परिक संवाद नहीं के बराबर होता हैं। उन्होंने कहा अगर जूनियर्स एवं सीनियर्स में पारस्परिक संवाद व तालमेल होगा तो उससे उनका व्यक्तित्व विकास तो होगा ही साथ ही उन्हें कई नई चीजें सीखने एवं जानने का मौका भी मिलेगा।रिसर्च की बारीकियों को बतायाप्रो। शुक्ला ने बताया कि परास्नातक में जिन विद्यार्थियों का एसजीपीए 7.5 से अधिक आया है उन्हें पियर टीचर के लिए चयनित किया गया हैं। पियर टीचर बनकर मालविका तिवारी ने शोध परियोजना की बारीकियों को बताते हुए हर एक बिंदु को विस्तृत रूप से समझाया। इस दौरान प्रो। आलोक कुमार, डॉ। पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।