-खरीदारी के लिए उमड़े गोरखपुराइट्स, 200 करोड़ की हुई खरीदारी

- ज्वैलरी मार्केट में बूम, गैजेट्स की दिवाली फीकी

GORAKHPUR : धनतेरस पर गोरखपुराइट्स ने जमकर खरीदारी की। बर्तन, ज्वैलरी और ऑटोमोबाइल मार्केट की जहां बल्ले-बल्ले रही, वहीं हाईटेक गैजेट्स मार्केट के हाथ निराशा लगी। व्यापारी देर रात तक कस्टमर्स के आने का इंतजार करते नजर आए। इस बार का धनतेरस व्यापारियों के साथ ही कस्टमर्स के लिए काफी अच्छा रहा। मार्केट से जड़े लोगों की मानें तो इस बार धनतेरस में सिटी के लोगों ने दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी की।

शुाभ रहा धनतेरस

व्यापारियों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल ज्वैलरी की सेल में जहां बीस परसेंट इजाफा हुआ, वहीं उम्मीदों से परे गैजेट्स की मार्केट ठंडी रही। पिछले बार के मुकाबले इसमें तीस परसेंट की गिरावट दर्ज की गई। वहीं आटोमोबाइल मार्केट के लिए यह धनतेरस काफी शुभ साबित हुआ और कई रिकॉर्ड का ध्वस्त करते हुए इस साल 70 परसेंट से अधिक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बात खास रही कि टू व्हीलर्स के बजाए फोर व्हीलर्स गाडि़यों की सेल ज्यादा हुई। मार्केट में सोमवार की देर रात तक कस्टमर्स की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान सिटी के लोग बर्तन से लेकर कपड़ा, ड्राईफ्रूट, आटोमोबाइल, ज्वैलरी, गैजेट्स आदि की जमकर खरीदारी करते रहे। हालांकि सिटी के व्यापारियों के मुताबिक सोमवार की रात तक एक अनुमानित प्रतिशत ही पाया गया। बताया जाता है कि सिटी के करीब एक हजार से अधिक ज्वैलरी शॉप पर इस बार करीब सवा सौ करोड़ से अधिक की ज्वैलरी की खरीदारी हुई। वहीं आटोमोबाइल मार्केट में 9 सौ से अधिक फोर व्हीलर्स और करीब पांच हजार टू व्हीलर्स की बिक्री हुई।

Posted By: Inextlive