GORAKHPUR: सूबे की सपा सरकार बीआरडी मेडिकल कॉलेज को एक और सौगात देने जा रही है। स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में 27 करोड़ की लागत से तीन नए हॉस्टल बनेंगे। इसमें विवाहित रेजीडेंट के लिए 50 कमरों का विशेष हॉस्टल भी शामिल है। इसका शिलान्यास सोमवार को सूबे के चिकित्सा-शिक्षा राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह करेंगे।

बीआरडी में पढ़ने वालें छात्रों के लिए हॉस्टल की कमी लंबे समय से चली आ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत पीजी छात्रों को होती है। खास तौर से उन छात्रों को जो शादीशुदा है। ऐसे छात्र कैंपस से बाहर कमरा किराए पर लेकर रहने को मजबूर हैं। इस कमी पर एमसीआई भी आपत्ति जता चुकी है। कॉलेज प्रशासन की लंबे समय से चल रही मांग को प्रदेश सरकार ने मान लिया। शासन ने करीब साढ़े आठ करोड़ से बनने वाले 50 सीटेड मैरेड हॉस्टल, करीब पौने नौ करोड़ की लागत से 100 सीटेड ब्वॉज हॉस्टल और करीब 10 करोड़ की लागत से 100 सीटेड गर्ल्स हॉस्टल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रिंसिपल डॉ। राजीव मिश्र ने बताया कि मैरेड हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण यूपीएसआईडीसी करेगी। जबकि, ब्वॉज हॉस्टल का निर्माण आवास विकास परिषद करेगा। सोमवार को राज्यमंत्री इसका विधिवत शिलान्यास करेंगे।

Posted By: Inextlive