खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू, रोड बेहतर करने की हिदायत
- खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की हुई पहली बैठक
- नगर निगम और पीडब्ल्यूडी बनाएंगे 11 सड़क, बिजली बिजली विभाग हटाएगा पोल GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से एक माह तक चलने वाले मेला के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शनिवार की शाम पहली बार मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की पहली बैठक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन की कई टीमों ने मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बनेंगे सात वॉच टॉवरमेला की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग मंदिर परिसर में सात वॉच टॉवर बनाए जाएंगे। वहीं मंदिर परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी भी की जा चुकी है। वहीं मंदिर के भीम सरोवर में कोई श्रद्धालु डूबे न इसके लिए सरोवर में जल पुलिस की तैनाती की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंदिर के महंत व सांसद योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुये पूर्व की भांति बैरिकेटिंग लगाए जाए, मेला थाना स्थापित किया जाए और कुछ अस्थायी पुलिस चैकियां बनाई गई। बैठक में मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने कहा कि मेला की तैयारी को लेकर अभी से सभी अफसर जुट जाएं और 10 जनवरी के पहले किसी भी हाल में सभी तैयारी पूरी कर लें।
इन सड़कों की होगी मरम्मत योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले में आने वाले रास्ते की लिस्ट भी नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को दी। उन्होंने कहा कि न रास्ते के मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य किसी भी हाल में पूरा कर लिया जाए और सारे स्ट्रीट लाइट ठीक करा लिए जाएं। मेला परिसर को बिजली कटौती मुक्त किया जाए और जितने भी जर्जर तार हों उनको बदला जाए। बैठक में डीएम रंजन कुमार, नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर डीके सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इन रास्तों की होगी मरम्मत और चौड़ी करण 1- 10 नं। बोरिंग से गोरखनाथ मंदिर के पीछे होते हुए रसूलपुर-सूरजकुंड कालोनी (हरिजन बस्ती) होते हुये सूरजकुंड क्रॉसिंग तक 2- गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे 3- गोरखनाथ मन्दिर के पूर्वी गेट से रामनगर चैराहा होते हुए रेलवे लाइन तक 4- सौनौली मार्ग पर बरगदवां चैराहा-नकहा रेलवे क्रासिंग से स्पोर्ट्स कालेज तक 5- बरगदवा-फर्टिलाइजर-मेडिकल मार्ग तक 6- गोरखनाथ थाने से हुमायूंपुर होते हुए तरंग चौराहे तक 7- गोरखनाथ थाने से हड़हवा फाटक तक जाने वाली सड़क 8- सोनौली मार्ग से उद्योग भवन-रामनगर चैराहा-रेलवे क्रासिंग-रामजानकी नगर चैराहा तक9- गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान तक
10- गोरखनाथ थाने से रसूलपुर चैराहा की ओर जाने वाली सड़क 11- एमपी पॉलिटेक्निक के बगल में होते हुए सुभाषचन्द्र बोस नगर कालोनी तक