Makar Sankranti : संक्रांति पर उड़ान भरेंगे छोटा भीम और ड्रैगन, बच्चों को भा रहीं छोटी पतंग और चरखी
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस बार आसमान में छोटा भीम और ड्रैगन वाली पतंगें छाएंगी। गोरखपुर में मकर संक्रांति नजदीक आते ही पतंगबाजी का सिलसिला तेज हो जाता है। इस पर्व पर लोग दान-पुण्य और खिचड़ी खाने के साथ दोस्तों और परिवारीजनों के साथ रंग बिरंगी पतंग उड़ाएंगे। इसलिए गोरखपुर में पतंग के बाजार गुलजार हैं। मार्केट में रंग-बिरंगी पतंग गोरखपुर के प्रमुख मार्केट में पतंगों की दुकानें सज गई हैं। रेती, घंटाघर, नखास, पांडेयहाता आदि जगहों पर पतंग खरीदने वालों की भीड़ है। यहां मांझा, पतंग उड़ाने वाले धागे और चरखी के साथ ही डिफरेेंट डिजाइन व कलर की पतंग उपलब्ध हैं, पतंगबाजी के लिए बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा है। एक्साइटेड हैं युवा
बड़ी संख्या में लोग पतंग लेने मार्केट में आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 12-22 साल के लोगों में पतंग लेने व उड़ानें का एक्साइटमेंट दिख रहा है। कइयों ने एक-दूसरे की पतंग काटने के लिए तैयारी भी की है। पतंग खरीदने आए रेयांस और मयंक ने बताया, वो हर साल पतंग उड़ाते हैं। इस बार भी संक्रांति के लिए पतंग लेने आये हैं। बनारसी मांझा मार्केट मे छाया
पतंग लेने आए रिशु वा ऋषि ने बताया, इस बार बड़ी-बड़ी पतंग ले रहे हैं। इसके साथ ही बनारसी मांझा वा कानपुरी माझा वा पतंग ले रहे हैं। वो ज्यादा अच्छे होते हैं। कई दुकानदारों ने बताया, बच्चों मे सबसे ज्यादा क्रेज छोटी पतंग व चरखी का है। फैक्ट एंड फीगर पतंग 20 - 80 रुपए मांझा 5- 50 रुपए चरखी 6- 100 रुपए