कस्बे की मुख्य सड़क बनी आफत
- पिपराइच कस्बे की सड़क हो चुकी जर्जर हाल
- शिकायत करने पर भी जिम्मेदार नहीं करवा रहे मरम्मत PIPRAICH: नगर पंचायत पिपराइच स्थित रामलीला मैदान से मुख्य बाजार को जाने वाली कस्बे की मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह गढ्ढे मे तब्दील हो गयी है। जो अब राहगीरों के लिये जानलेवा साबित हो रही है। हालात ये है कि आए दिन लोग चुटहिल हो रहे है। इसके बावजूद नगर पंचायत मे बैठे जिम्मेदारो को इसकी कोई सुधि नहीं है। जिससे आम जन मे आक्रोश व्याप्त है। चार वर्ष पूर्व हुआ था निर्माणपूर्ण रू से जर्जर हो चुकी कस्बे की मुख्य सड़क के जिर्णोद्धार के लिये चार वर्ष पूर्व सभासद के प्रस्ताव मे नगर पंचायत ने टेंडर पास किया था। लेकिन इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहा जाए या ठेकदार की मनमानी। निर्माण के दौरान किसी ने भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। जिसका नतीजा है कि निर्माण के बाद चंद दिनो मे ही सड़क टूटना शुरू हो गई। चार साल पूरा होते -होते सड़क बड़े-बड़े गढ्डों मे तब्दील हो गई है।
मुख्य मार्ग का हालरामलीला मैदान से होकर पिपराइच थाना जाने के लिए लोगों का एक मात्र यह मुख्य मार्ग है। फरेन पुल से ज्यों ही कस्बे की ओर लोग प्रवेश करते हैं, रामलीला मैदान, थाना से लेकर मस्जिद तक लगभग 700 मीटर आरसीसी सड़क का सीमेंट, बालू व गिट्टी पूरी तरह उखड़ गए हैं। नगर के रंजीत कुमार मद्धेशिया, अनिल वर्मा, श्रीचन्द वर्मा, छेदी लाल हिन्दू, बैजनाथ गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, सौरभ वर्मा,अखिलेश वर्मा आदि लोगों ने पंचायत अध्यक्ष से जनहित मे सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
वर्जन इस समय निकाय फंड में धन उपलब्ध नहीं है। शासन से बजट आने पर इसका जीर्णोधार करा दिया जाएगा। - अवधेश वर्मा, प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत