-महाराणा प्रताप की जयंती पर स्कूल्स में ऑर्गेनाइज हुए एस्से कॉम्प्टीशन

- इस दौरान बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन से कराया गया परिचय

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: आखिरकार आई नेक्स्ट की खबर रंग लाई और इससे इंस्पायर होकर सिटी के दो स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती पर एस्से कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए गए। कॉम्प्टीशन में बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। इस दौरान बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन से भी परिचय कराया गया। बच्चों का कहना था कि ऐसे आयोजनों से हमें महापुरुषों के बारे में पूरी जानकारी मिलती है।

आई नेक्स्ट ने पब्लिश की थी न्यूज

बता दें कि आई नेक्स्ट ने 17 अप्रैल के अंक में 'हे महापुरुषों हमें माफ करो' हेडलाइन से न्यूज पब्लिश की थी। इसमें बताया गया था कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूल्स में छुट्टी न होकर ऐसे आयोजन होने चाहिए जिसमें बच्चों को इन महापुरुषों के बारे में बताया जाए। जिससे हमारे नौनिहाल इन महापुरुषों के संघर्ष और देश के लिए उनके योगदान से प्रेरणा ले सकें।

स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में एस्से कॉम्प्टीशन

सूरज कुंड स्थित स्टेपिंग स्टोन के डॉयरेक्टर राजीव गुप्ता और प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने बताया कि आई नेक्स्ट के न्यूज से इंस्पायर होकर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस दौरान एस्से कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। 'महाराणा प्रताप की जीवन शैली एवं उसकी प्रासंगिकता' सब्जेक्ट पर आधारित कॉम्प्टीशन में बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने बताया कि कॉम्प्टीशन से पहले बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन से परिचय कराया गया। उन्हें बताया गया कि महाराणा प्रताप एक महान देश भक्त, पराक्रमी एवं मानव जीवन मूल्यों के ऐसे प्रतीकात्मक व्यक्ति थे जिन्होंने लक्ष्य को पाने के लिए तपस्या और बलिदान की महत्ता को चरितार्थ किया। वहीं कॉम्प्टीशन में फ‌र्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोजीशन एचीव करने वाले पार्टिसिपेंट को स्कूल के डॉयरेक्टर राजीव गुप्ता ने पुरस्कृत भी किया।

किड्स कैंप में भी सेलिबे्रशन

किड्स कैंप स्कूल में भी महाराणा प्रताप की जयंती सेलिबे्रट की गई। इस दौरान स्कूल में एस्से कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर पार्टिसिपेट किया। कॉम्प्टीशन में अव्वल आने वाले पार्टिसिपेंट्स को प्राइज भी दिया गया। किड्स कैंप की डायरेक्टर रुचि अरोड़ा ने बताया कि आई नेक्स्ट की खबर से प्रभावित होकर हमनें भी महाराणा प्रताप की जयंती पर एस्से कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया। इस दौरान बच्चों को महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी विभिन्न पहलुओं को बताया गया। बच्चों को देश की आजादी में महाराणा प्रताप के योगदान को बताया गया।

Posted By: Inextlive