महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारियां तेज हो गई है. शिवालयों में रंग रोगन के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महादेव झारखंडी मुक्तेश्वरनाथ मानसरोवर शिव मंदिर समेत सिटी के सैकड़ों शिवालयों को सजाया जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को आस्था और श्रद्धा के साथ परंपरागत रूप में मनाया जाएगा। महादेव झारखंडी के महंत रविद्र दास ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर यहां एक लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं। यहां साफ-सफाई के साथ मंदिर में रंग रोगन का काम चल रहा है। श्रद्धालुओं के लिए पानी के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। पहुंचेंगे एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुहर साल की तरह इस साल भी मंदिर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत ना हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं। साथ ही नगर निगम की टीम साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। मंदिर जाने वाले मार्ग को भी पूरी तरह से दुरुस्त किया जा चुका है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके।लगाई जा रही है बैरिकेडिंग
शिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है और मंदिर में मेला के लिए दुकानदारों ने जगह चिन्हित कर ली है। मंदिर की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही मानसरोवर शिव मंदिर, मेडिकल रोड शिव मंदिर, बेतियाहाता का शिव मंदिर, जटाशंकर शिव मंदिर, सूर्यकुंड शिव मंदिर और बिलंदपुर शिव मंदिर सहित शहर के सैकड़ों शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। नगर निगम ने कसी कमर महादेव झारखंडी मंदिर में नगर निगम सफाई कर्मी की टीम लगा दी गई है। यह टीम आठ-आठ घंटे का रोस्टर बनाकर 24 घंटे सफाई करेगी। फागिंग के साथ चूना छिड़काव भी लगातार करवाया जाएगा। वहीं परिसर में पथ प्रकाश की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है।

Posted By: Inextlive