जिले के टॉप टेन व प्रदेश के 61 की सूची में शामिल माफिया राकेश यादव पुलिस के दबाव से इतना डर गया कि शनिवार दोपहर अपनी जमानत तुड़वा कर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि चिलुआताल में वर्ष 2019 में दर्ज हत्या का प्रयास, साजिश रचने के एक मुकदमे में राकेश की जमानत तिवारीपुर के घुनघुन कोठा निवासी रामलाल यादव ने ली थी, लेकिन उसने अपनी जमानत वापस ले ली। जिसके बाद राकेश कोर्ट में हाजिर हो गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।रंगदारी मांगने का आरोप


उधर, कुछ दिन पहले झुंगिया स्थित मकान की जांच के लिए गुलरिहा पुलिस ने जीडीए को पत्र लिखा था। पुलिस ने पूछा है कि मकान एरिया के मुताबिक माप व नक्शे के अनुरूप है या नहीं? मकान गलत मिलने पर ध्वस्त कराया जाएगा। वहीं, राकेश यादव पर एक व्यक्ति ने जमीन के लिए रंगदारी मांगने व धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस राकेश की पत्नी व अन्य रिश्तेदारों तथा गुर्गों की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटा रही है। उन्हें भी कुर्क किया जाएगा। राकेश पर वर्तमान में 50 मुकदमें है। जिनमें से पीपीगंज के गैंगेस्टर समेत 4 केस को चिन्हित किया गया है। जिसमे प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाया जाएगा। 6 महीने हुआ जिला बदर

राकेश ओमप्रकाश पासवान हत्याकांड का आरोपी था। वह जमीन खरीद फरोख्त का काम करता है। दिसंबर 2022 में वह देवरिया के लिए 6 महीने में जिला बदर भी हुआ था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। वही वर्तमान में वह यूपी के टॉप 61 माफिया व जिले के टॉप टेन सूची में है। माफिया राकेश यादव के नोडल बनाये गए एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि राकेश यादव के जमानतदार ने अपनी जमानत वापस ले ली.जिसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Posted By: Inextlive