प्रचार में माफिया मिला रहे काफिया
- जिला पंचायत के वार्ड नंबर में 14 जुटे दिग्गज
- ब्लाक प्रमुख के भाई के खिलाफ एकजुट हुए सपाई GORAKHPUR : जिला पंचायत चुनाव के करीब आते ही सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव में हर तरह की जोरआजमाइश होगी। माफिया भी जिला पंचायत सदस्यों के प्रचार में सामने आने लगे हैं। रविवार को जगतबेला में आयोजित एक रैली में माफिया की मौजूदगी चर्चा में रही। सूचना पर पुलिस परेशान हुई। पुलिस अफसरों ने कहा चुनाव में माफियाओं की दखल रोकी जाएगी। मैदान में उतरे दिग्गजजिला पंचायत के वार्ड नंबर 14 से दीनानाथ यादव, जंगल कौडि़या ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह के भाई रुदल सिंह, रामेश्वर यादव की पत्नी अनारी देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामगति निषाद सहित कई प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी किसी न किसी कद्दावर से जुड़े हैं इसलिए इस वार्ड में सरगर्मी बढ़ गई है। शनिवार को एक प्रत्याशी ने क्षेत्र में रैली का आयोजन किया। गाडि़यों का रेला लेकर प्रत्याशी ने पूरे क्षेत्र का चक्कर लगाया। जगलबेला रेलवे स्टेशन गेट के पास सभा की। उस सभा में एक माफिया भी मौजूद था।
चुनौती बनेंगे बदमाशरुदल सिंह के खिलाफ चिलुआताल थाना में मर्डर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2012 में दीपावली के दिन बाजार गए क्षेत्र पंचायत सदस्य, काजीपुर निवासी संतोष ंिसंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए चंदन सिंह ने रुदल सिंह और अन्य के साथ मिलकर वारदात की। रुदल की एरिया में धमक है। उसके खिलाफ प्रचार में दूसरे पक्ष भी ताकत दिखाने में जुटे हैं। एक प्रत्याशी के प्रोग्राम में पहुंचे नेताओं के बीच माफिया भी मौजूद रहा। माफिया की मौजूदगी चर्चा में आ गई। जिला पंचायत चुनाव में बदमाशों की दखल पुलिस के लिए चुनौती होगी। आपराधिक छवि के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से जहां सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं उनके पक्ष में प्रचार में जुटने वाले लोगों से गड़बड़ी की आशंका रहेगी। रविवार को हुई सभा में माफिया की मौजूदगी की भनक किसी को नहीं लगी।
बाक्स इन गांवों में मांगेंगे वोट डोहरिया, अवई पाकडड, भिटनी, काजीपुर, कुशहरा, बरियारपुर, बुढि़याबारी, खुटवा, भौरामल, तारंगचक, मोहम्मदपुर, कोठा, खरबुजहवा, जमुआर, जगतबेला, मझंगावा, भंडारो, गौरा, बढ़नी, गोविनापुर, टिकरिया, उतरासोत, मंझरिया, घुनघुनकोठा, डोमिनगढ़, सेमरा, सेगुरिहा का चक्कर लगाया।पंचायत चुनाव में अपराधियों का दखल रोका जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चिलुआताल एरिया में आयोजित किसी रैली में माफिया के पहुंचने की सूचना नहीं है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।
हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी