4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव पर नजर रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निकायवार स्टैटिक सर्विलांस टीम एसएसटी का गठन कर दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।यह टीम संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में काम करेगी। वहीं नगर निकाय- पंचायत निकाय क्षेत्र में चेक पोस्ट व बैरियर बनाया गया है। जहां पर पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी, जो सुबह 6 से शाम 6 बजे तक तैनात रहेंगे। चेक पोस्ट बनाने का आदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी कर गठित टीम को मतदान समाप्ति की तिथि तक कार्य करने को कहा है। यह टीम भारी मात्रा में नगद, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्त, शस्त्र आदि उनके क्षेत्र में लाए जाने पर नजर रखने के लिए जांच करेगी। इसके लिए चेक पोस्ट बनाएगी। अगर निवार्चन सामाग्री के बिना भारी मात्रा में नगद पाया जाता है और संबंद्ध सिद्ध करनेे के लिए किसी दल का कार्यकत्र्ता या निर्वाचन लडऩे वाला कैंडिडेट वाहन में उपस्थित नहीं है तो आयकर विभाग को सूचित करना होगा। जांच और जब्त करने की पूरी घटना को वीडियो टीम द्वारा वीडियोग्राफी की जाएगी। यह टीम अपने प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)-प्रभारी अधिकारी, आर्दश आचार संहिता को प्रस्तुत करेंगी।

Posted By: Inextlive