- लकी ने निकाले थे तीन लाख रुपए

- लकी, शेरू की करतूत की सजा भुगतेगा बेटा

GORAKHPUR: प्रॉपर्टी के लिए मां की हत्या कराने की आरोपी लकी, अपने पति शेरू के साथ जेल गई। मंडे को कोतवाली पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश में किया। वहां न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। लकी के साथ उसके बेटे को भी बेवजह सजा भुगतनी पड़ेगी।

दो अलग-अलग मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा

भाजपा नेता, मिर्च मसाला रेस्टोरेंट की मालकिन कविता गुप्ता की सैटर्डे को हत्या कर दी गई। महिला नेता के डीके टावर स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर के रिसेप्शन पर मर्डर हुआ। घोष कंपनी में मर्डर से भाजपा के लोगों में उबाल आ गया। लोगों ने महिला नेता को पुलिस की सुरक्षा देने में लापरवाही का आरोप लगाया। प्रॉपर्टी के विवाद में कविता की बेटी लकी उर्फ अमृता और दामाद शेरू पर मर्डर का आरोप लगा। अमृता के भाई यश ने बहन और बहनोई के खिलाफ हत्या, साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया। वारदात के बाद शेरू खुद ही कोतवाली पहुंच गया था। संडे को पुलिस ने लकी को भी अरेस्ट कर लिया। मंडे को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। शेरू और लकी के खिलाफ जहां यश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी सुनील राय की तरफ से शेरू के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट भी दर्ज कराया गया है। उसके पास से मर्डर में यूज एक वेपन बरामद हुआ।

लकी ने निकाले थे तीन लाख रुपए

पुलिस की जांच में सामने आया है कि मर्डर के पहले लकी ने तीन लाख रुपए निकाले थे। संडे को जब पुलिस ने लकी को अरेस्ट किया तो उसके हैंडबैग से एक लाख मिला। इससे पुलिस भी पशोपेश में पड़ गई। आखिर दो लाख रुपए कहां चले गए। फिलहाल, पुलिस इस बिंदु को जांच के दायरे में रखकर पड़ताल कर रही है।

मां-बाप की खता, बेटा भुगतेगा सजा

लकी की वजह से जहां मां, बाप की जान गई। वहीं अब उसके पांच साल के बेटे को सजा भुगतनी पड़ेगी। मां की करनी का फल भोगने के लिए उसको भी जेल जाना पड़ा। जेल से जुड़े लोगों का कहना है कि छह साल के भीतर के बच्चों को मां के साथ रहना होता है। जेल में रहने के दौरान लकी के बेटे की पढ़ाई लिखाई का इंतजाम किया जाएगा। लकी यदि सात साल का होता तो उसको जेल नहीं जाना पड़ता। लेकिन इसके बावजूद उस पर परवरिश का संकट खड़ा रहता। मोहल्ले की पब्लिक का कहना है कि बेटी की वजह से पहले पिता दुर्गेश की जान गई। बाद में मां की हत्या हो गई। अब उसके मासूम बेटे की खुशियां छिन गई। उरुवा एरिया के धुरियापार बाजार का निवासी शेरू सिटी में कैसे आया। वह कविता की बेटी लकी की बदौलत कैसे आगे बढ़ गया। इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है।

बम को माना पटाखा, दुकानदारों से पूछताछ

संडे इवनिंग बदमाशों ने कविता के मायके धर्मशाला बाजार, नक्कोशाह बाबा मजार के पास बम से हमला किया। कविता के पिता किशनलाल के मकान पर बदमाशों ने बम फेंका। पैदल पहुंचे चार-पांच लोग बम फोड़कर रैन बसेरा के पास गली से होकर फरार हो गए। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि किसी ने लहसुन बम फोड़ा है। घटना के ठीक पहले किशनलाल के घर के पास बारात का परछावन हो रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बारात में शामिल किसी ने पटाखा फोड़ दिया होगा। पुलिस का कहना है कि सिटी में पटाखा बेचने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी। हालांकि ख्ब् घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

Posted By: Inextlive