लखनऊ की जीत के साथ हुआ पीपीएल का आगाज
-पूर्वाचल प्रीमियर लीग 2015 में 12 टीम के बीच होगी खिताबी जंग
पूर्वाचल प्रीमियर लीग ख्0क्भ् में क्ख् टीम के बीच होगी खिताबी जंग GORAKHPUR: GORAKHPUR: केआईपीएम, गीडा को हरा कर लखनऊ ने पूर्वाचल प्रीमियर लीग (पीपीएल) ख्0क्भ् में शानदार आगाज किया। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शीला स्पोर्ट्स एकेडमी पीपीएल ख्0क्भ् का सेंट एंड्रयूज कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर मंडे को चीफ गेस्ट इनकम टैक्स कमिश्नर एके सिंह ने इनॉगरेशन किया। उद्घाटन के मौके पर इनकम टैक्स कमिश्नर के साथ केआईपीएम के चेयरमैन आरडी सिंह, कैप्टन राधेश्याम सिंह, बशीर अहमद, रणजी खिलाड़ी एखलाक अहमद ने प्रतियोगिता की ट्राफियों का अनावरण किया। पीपीएल के चेयरमैन सुनील राणा ने चीफ गेस्ट एके सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आलराउंड इनिंग खेल विपिन बने मैन ऑफ द मैचपूर्वाचल प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच केआईपीएम और लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस जीत कर केआईपीएम ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित ख्0 ओवर में क्क्ख् रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राहुल सिंह ने ख्8 रन बनाए। लखनऊ की ओर से विपिन ने चार और किशन ने दो खिलाडि़यों को अपना शिकार बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने धुआंधार पारी खेलते हुए क्ब् ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। बाल से कमाल दिखाने के बाद विपिन ने शानदार बैटिंग करते हुए म्0 रन बनाए। केआईपीएम की ओर से शिवम ने दो विकेट लिया। विपिन को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया। पीपीएल में ख्क् टीम पार्टिसिपेट कर रही है।