- आई नेक्स्ट ने लगातार 6 दिन तक अभियान चला कर किया था खुलासा

- अब आईओसी और डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट करेगा बड़ी कार्रवाई

- गैस की कालाबाजारी और फर्जी रीफिलिंग सेंटर चलाने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा

GORAKHPUR : सिटी में लगातार एलपीजी सिलेंडर की किल्लत बनी हुई है और इस किल्लत का असली जिम्मेदार है गैस का कालाबाजार। आई नेक्स्ट ने पब्लिक से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद इन कालाबाजारियों के खिलाफ 'ऑपरेशन एलपीजी' कैपेंन चलाया। इस कैंपेन में कालाबाजारी के बादशाहों का स्टिंग ऑपरेशन कर उनका नाम, पता सब उजागर किया गया। लगातार चल रहे इस अभियान पर आखिकार जिम्मेदारों की नींद टूटी और तैयार हुई कालाबाजारी के बादशाहों को चौतरफा घेरने की रणनीति। आईओसी और जिला आपूर्ति विभाग ने आई नेक्स्ट के कैंपेन को मुद्दा बनाकर एक रणनीति तैयार की है। जिसमें वे आने वाले दिनों में गैस की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ करेंगे।

आईओसी ने जारी किया लेटर

खुलेआम चल रही एलपीजी की कालाबाजारी को रोकने के लिए सबसे पहला कदम आईओसी ने उठाया। आईओसी के एरिया मैनेजर चेतन पटवारी ने आई नेक्स्ट के ऑपरेशन एलपीजी को आधार बनाकर जिला आपूर्ति विभाग को एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने आई नेक्स्ट में दिए सबूतों के आधार पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर कालाबाजारी को बंद करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी एजेंसियों को भी दंड देने की बात कही है, जहां खुलेआम एलपीजी को ब्लैक में बेचा जा रहा है।

अब रोड पर होगी सघन चेकिंग

ऑपरेशन एलपीजी में हुए खुलासों ने डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट की भी आंखें खोल दी है। घरेलू गैस को व्हीकल में भराकर फर्राटा भरने वालों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए डिपार्टमेंट एक प्लान तैयार कर रहा है। इसमें वह ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा जो घरेलू सिलेंडर से अपने व्हीकल चला रहे हैं। इसके लिए यह डिपार्टमेंट आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस से भी मदद लेने की तैयारी में है। रोड पर चल रहे एलपीजी वाहनों और उनके किट की न केवल चेकिंग की जाएगी, बल्कि फर्जी तरीके से चल रहे रीफिलिंग सेंटर चलाने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी है।

होटल, दुकानों तक सीमित नहीं होगा अभियान

गैस के कालाबाजारी के बादशाहों को घेरने के लिए डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट की मुहिम इस बार केवल होटल और दुकानों पर छापेमारी तक सीमित नहीं होगी। डिपार्टमेंट अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग तरह से गैस की कालाबाजारी करने वालों पर लगाम कसेंगी। अफसरों का कहना है कि अभियान में सिविल पुलिस की मदद लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बाक्स-

नहीं खत्म होगा आई नेक्स्ट का अभियान

आई नेक्स्ट ने न केवल गैस की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चला कर जिम्मेदार डिपार्टमेंट को जगाया है, बल्कि उन जिम्मेदार डिपार्टमेंट के खिलाफ भी मोर्चा खोला है जो सब जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं। डिपार्टमेंट अगर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे तो मौनी अफसरों को भी आई नेक्स्ट बेनकाब करेगा।

आई नेक्स्ट के स्टिंग से गैस की कालाबाजारी की जानकारी हुई है। आईओसी इन खबरों का संज्ञान लेते हुए डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट को पत्र लिख कर कार्रवाई के लिए कहेगा। इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया है। आईओसी गैस एजेंसियों पर भी कार्रवाई कर शिकंजा कसेगा।

चेतन पटवारी, एरिया मैनेजर प्रबंधन, आईओसी

गैस की कालाबाजारी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट अगले वीक से टीम बनाकर अभियान चलाएगा। फर्जी तरीके से चल रही रीफिलिंग के साथ कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ऑटो और प्राइवेट व्हीकल में गलत तरीके से एलपीजी का यूज करने वालों पर भी ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ डिपार्टमेंट से सहयोग लेकर एक्शन लिया जाएगा।

कमल नयन, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर

Posted By: Inextlive