सावन तक ठंडा ही रहेगा चूल्हा
- गाडि़यों के समय से न पहुंचने की वजह से गैस एजेंसीज पर 70 हजार से ज्यादा का बैकलॉग
- पेट्रोलियम कंपनियों की मानें तो दस दिन तक रहेगी यह समस्या GORAKHPUR: सावन की शुरुआत से ही एलपीजी सिलेंडर का इंतजार कर रहे कंज्यूमर्स को अभी तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अभी उन्हें एलपीजी सिलेंडर के लिए दस दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा। डिमांड के अकॉर्डिग सप्लाई न होने से ज्यादातर गैस एजेंसीज पर बैकलॉग बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि बैकलॉग का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका है। इसकी वजह से जहां कुछ एजेंसीज रुक-रुककर होम डिलेवरी कर रही हैं, वहीं कुछ एजेंसीज ने तो गैस एजेंसी ही बंद कर रखी है। पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों का भी यह मानना है कि कंज्यूमर्स को अभी कुछ दिन और ऐसे ही प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी।आए दिन हो रहा है हंगामा
गैस एजेंसी बैकलॉगगोरखपुर जनपद में जितनी भी गैस एजेंसी हैं, सभी की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। हर दिन एलपीजी सिलेंडर की डिलेवरी को कंज्यूमर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स में कहासुनी हो जा रही है। कई जगह तो नौबत मार-पीट तक पहुंच जा रही है। कुछ दिन पहले ही कंज्यूमर्स ने एलपीजी सिलेंडर न मिलने पर खंजाची चौराहे पर ही जाम लगा दिया था। इसके बाद बक्शीपुर में भी लोगों ने जमकर हंगामा किया था। सोर्सेज की मानें तो इलाहाबाद, लखनऊ और वाराणसी से आने वाली एलपीजी सिलेंडर्स की गाडि़यां जगह-जगह जाम में फंस जा रही है, जिससे दिक्कत हो रही है। दो-दो दिन पर गाडि़यां निकल रही हैं। जिसके चलते एक-एक एजेंसी पर 7-8 हजार कंज्यूमर्स के बैकलॉग पहुंच गए हैं। यही रीजन है कि इस वक्त 70 हजार के पार बैकलॉग पहुंच गया है।
सवान खत्म होने की राह देख रहे हैं अधिकारी गैस की किल्लत से सिर्फ कंज्यूमर्स ही नहीं, बल्कि पेट्रोलियम कंपनियों के उच्च अधिकारियों भी परेशान हैं। आए दिन होने वाले हंगामे से बचने के लिए गैस एजेंसी संचालक वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों के उच्च अधिकारी इसका सॉल्युशन निकालने में अब तक कामयाब नहीं हो सके हैं। उन्हें अब इंतजार है तो बस सावन के खत्म होने का, क्योंकि इसके बाद ही कावडि़यों के यात्रा समाप्त होगी और इन रूट्स से गाडि़यां प्रॉपर सिटी में आ सकेंगी। इन गैस एजेंसी पर है हजारों के बैकलॉग -तरंग गैस सर्विस 7,500
गंगा गैस सर्विस 8,453 कालिंदी गैस सर्विस 7,764 सूरज गैस एजेंसी 5,534 महेंद्रा गैस एजेंसी 4,365 अशोका गैस एजेंसी 8,564 कर्मा गैस एजेंसी 5,543 हिमांशु गैस एजेंसी 6,474 सुशीला गैस एजेंसी 5,064 गोरखपुर ट्रेडिंग कंपनी 1,132 सावित्री गैस एजेंसी 4,453 सुशीला गैस एजेंसी 3,865 प्रज्ञा गैस एजेंसी 2,435टोटल - 71,146
कई बार गैस एजेंसी के चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन अब तक मुझे एलपीजी सिलेंडर नहीं मिला, जबकि मुझे गैस बुक कराए एक महीने से उपर हो चुका है। गैस एजेंसी पर आओ तो सीधे मुंह कोई बात तक नहीं करता। मेरा कनेक्शन हिमांशु गैस एजेंसी के यहां है। - आशा पांडेय, एलपीजी कंज्यूमर मेरा कनेक्शन गंगा गैस एजेंसी का है। पिछले एक हफ्ते से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अब तक गैस नहीं मिला है। टीपी नगर गैस गोदाम पर जाओ तो वहां कोई जवाब नहीं मिलता कि आखिरकार यह समस्या कब तक बनी रहेगी। रमेश गुप्ता, एलपीजी कंज्यूमर कुछ दिनों की और समस्या है। जैसे ही डेली गाडि़यां आनी शुरू हो जाएंगी। डिलेवरी भी प्रापर हो जाएगी। सबसे पहली प्राथमिकता बैकलॉग को खत्म करना है। - चेतन पटवारी, एरिया मैनेजर, आईओसी एलपीजी सिलेंडर की प्रॉब्लम अभी दस दिन तक रहेगी। उसके बाद सप्लाई सुचारू रूप से चलने लगेगी। गंगा सागर राय, अध्यक्ष, पूर्वाचल एलपीजी गैस एसोसिएशन