अभी रजिस्ट्रेशन, बाद में कनेक्शन
-एलपीजी न्यू कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कब मिलेगा कनेक्शन नहीं बता रहा कोई
- रजिस्ट्रेशन देख गैस एजेंसी मालिकों के छूट रहे पसीने, कैसे झेलेंगे नये कंज्यूमर्स का दबाव GORAKHPUR लोगों को रसोई गैस की किल्लत न हो इसके लिए जगह-जगह एलपीजी न्यू कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में अब तक करीब ख्भ् हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन इन्हें कनेक्शन कब तक मिलेगा यह बताने वाला कोई नहीं है। इसे लेकर लोग काफी कंफ्यूज हैं। वहीं गैस एजेंसी मालिकों के अभी से ही हाथ पांव फूलने लगे हैं। उनका मानना है कि अभी उनकी एजेंसी पर जितने कंज्यूमर हैं उन्हें ही सुचारू रूप से गैस नहीं मिल पा रही है और अधिक लोड बढ़ने पर गैस के लिए मारामारी और बढ़ जाएगी। गैस एजेंसी मालिकों के छूट रहे पसीनेसिटी में करीब फ्0 से उपर गैस एजेंसी मालिकों के इन न्यू कन्यूजमर्स को लेकर अभी से पसीने छूटने लगे हैं। गैस एजेंसी मालिकों का कहना है कि अभी जितने कंज्यूमर्स के लोड उनके पास हैं वह तो संभल नहीं रहे। ऐसे में इन न्यू कंज्यूमर्स के लोड को कहां तक झेला जाएगा। दो-तीन हजार के बैकलॉग अक्सर रहते हैं, जो कभी समाप्त होने का नाम ही नहीं लेते। वहीं नये बाटलिंग प्लांट को बनने में अभी काफी वक्त लगेगा। ऐसे में न्यू कंज्यूमर्स को कहां से एडजस्ट करेंगे?
तो मिल सकती है थोड़ी राहत वहीं पेट्रोलियम कंपनियों के आला अधिकारी भी नये रजिस्ट्रेशन के कनेक्शन को लेकर टेंशन में हैं। हालांकि उनका मानना है कि गोरखपुर जनपद में करीब 8-क्0 नई गैस एजेंसियों के खुलने के बाद थोड़ी राहत हो सकती है, लेकिन वर्तमान के गैस एजेंसियों पर इन न्यू कंज्यूमर्स का लोड नहीं बढ़ाया जा सकता है। क्या कहते हैं सदर सांसद सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने बताया कि फ्क् मार्च तक इस कैंप के माध्यम से करीब फ् लाख न्यू कंज्यूमर्स बनाए जाने हैं। इसके लिए तीन लाख नये सिलेंडर भी मंगा लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ख्भ्,000 आबादी पर एक नई एजेंसी खोले जाएंगे। ताकि किसी भी कंज्यूमर को रसोई गैस की दिक्कत न हो। न्यू रजिस्ट्रेशन वालों के लिए बनाए गए नियम - रजिस्ट्रेशन कराने के बाद प्रशासन की तरफ से उनके डाक्यूमेंट्स के वैरिफिकेशन कराए जाएंगे। - इस वैरिफिकेशन में बीपीएल और एपीएल को छांटा जाएगा।- बीपीएल वालों को 800 रुपए में कनेक्शन दिए जाएंगे।
- नॉन सब्सिडी वालों को ख्,ब्00 रुपए में कनेक्शन दिए जाएंगे। - कनेक्शन चार्ज के अतिरिक्त चूल्हे का चार्ज पे करना होगा। कैंप में न्यू कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेज चल रहे हैं। आने वाले सभी न्यू कंज्यूमर्स के लिए सिलेंडर मुहैया कराई जाएगी। नई गैस एजेंसीज खोले जाने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई हैं। चेतन पटवारी, एरिया मैनेजर आईओसी नई गैस एजेंसीज नहीं खुली तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इसके लिए अभी तक पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से कोई निर्देश भी नहीं आया है। गंगा सागर राय, प्रेसिडेंट, पूर्वाचल गैस एसोसिएशन