- शास्त्री नगर में रोड व नाली निर्माण में धांधली की शिकायत नगर आयुक्त से

GORAKHPUR: नगर निगम क्षेत्र में होने वाला छोटा काम हो या फिर बड़ा, ठेकेदार अपनी मनमानी करने से नहीं चूकते। सिटी के शास्त्री नगर मोहल्ले में डॉ। शकील के घर के पीछे 10 मीटर की गली में हो रहे निर्माण में धांधली की शिकायत पब्लिक ने नगर आयुक्त से की है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, निर्माण में जमकर घटिया सामानों का प्रयोग हो रहा है। घटिया क्वालिटी का सामान प्रयोग होता देख बुधवार को स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को कंप्लेन की। कंप्लेन मिलने के बाद नगर आयुक्त ने जेई को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे जेई को रातभर में आधा सीमेंट नाले से बहा हुआ मिला। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने नगर आयुक्त को दे दी है।

90 हजार रुपए का है काम

छह माह पहले नगर निगम ने इस गली के निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी। 90 हजार रुपए सड़क और नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। इस गली में कुल चार मकान हैं। यहां नाली और सड़क के निर्माण का कार्य दो दिन पहले शुरू हुआ। लोग घटिया क्वालिटी का सीमेंट और पुराने ईट का प्रयोग होते देख गुस्सा गए। लोगों ने वहां कार्य कर रहे मजदूरों से पूछा तो सबने कहा कि जो ठेकेदार की तरफ से मिला है, उसी सामान का उपयोग हो रहा है। बात न बनते देख लोगों ने नगर आयुक्त से कंप्लेन कर दी। यहां के रहने वाले राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि नाली में जो प्लास्टर लगा रहे हैं वह आधे इंच से भी पतला है। एक बार कोई सही से इसकी सफाई कर देगा तो सीमेंट ही निकल जाएगा।

वर्जन

कंप्लेन मिलने के बाद मौके पर गया था। ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया गया है कि क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। नाली निर्माण में जितने पुराने ईंटों का उपयोग हुआ है, उसकी कटौती की जाएगी।

- जयराम यादव, जेई, नगर निगम

Posted By: Inextlive