- बारहवीं में पढ़ाई के दौरान हुआ दोनों प्रेम

- सहजनवां के रहीमाबाद में मिली थी डेड बॉडी

GORAKHPUR: इंजीनियर अमन प्रताप सिंह की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने घरवालों के साथ मिलकर की है। 12वीं में पढ़ाई के दौरान प्रेमिका से इंजीनियर के संबंध थे। युवती प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह तैयार नहीं था। युवती के घरवाले भी दोनों के प्रेम संबंधों को लेकर नाराज थे। इसलिए उन लोगों ने प्रेमी की हत्या की साजिश में युवती का साथ दिया। शनिवार को एसएसपी रामलाल वर्मा ने पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी।

बताया कि युवती और उसके पिता को अरेस्ट करके दो अन्य की तलाश की जा रही है। घटना में इस्तेमाल कार, पिस्टल, कारतूस, खोखा और अमन का वोटर आईडी कार्ड पुलिस ने बरामद किया।

रहीमाबाद में मिली थी डेड बॉडी

28 जून की सुबह सहजनवां एरिया के रहीमाबाद में एक युवक की डेड बॉडी मिली। गोली मारकर और स्क्रू ड्राइवर घोंपकर युवक की हत्या कर दी गई थी। 29 जून को युवक की पहचान देवरिया जिले के बरहज, नवापार निवासी इंजीनियर जितेंद्र प्रताप सिंह के इकलौते बेटे अमन प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह के रूप में हुई। बीटेक करने के बाद सोनू भुवनेश्वर में जॉब कर रहा था। 24 जून को वह घर आया। फिर लखनऊ में इंटरव्यू देने के बहाने घर से चला गया। अमन का मोबाइल स्वीच ऑफ होने के बाद घरवालों की चिंता बढ़ गई। 29 जून को परिचितों के माध्यम से बेटे के हत्या की जानकारी मिली।

कोचिंग के दौरान हुआ प्रेम

मैकेनिकल इंजीनियर अमन की हत्या के मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। इस दौरान बात सामने आई कि अमन का प्रेम संबंध कैंट एरिया के सिघडि़यां की एक युवती से चल रहा था। प्रेम संबंध की बात आने पर पुलिस को हत्या में क्लू मिल गया। अमन इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए 2012 में तैयारी करने गोरखपुर आया। पड़ोस में रहने के कारण दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दोनों घर से एक साथ घूमने के लिए कई बार बाहर भी गए।

युवती के पिता को रिश्ता नहीं था मंजूर

प्रेम संबंधों की जानकारी दोनों के परिवारों को थी। लेकिन युवती के पिता इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे। घर पर विरोध हुआ तो युवती ने सूबा बाजार में किराए पर कमरा ले लिया। दोनों अक्सर वहां मिलने-जुलने लगे। उसने शादी की जिद की तो अमन ने मना कर दिया। इससे उसका भी दिल टूट गया। 24 जून को लखनऊ जाने के बहाने अमन घर से निकलकर युवती के पास पहुंचा। दोनों किराए के कमरे में एक साथ रह रहे थे। इस बात की जानकारी युवती के पिता को हो गई। 27 जून को पिता ने अपने बेटे, साले को बुलाया। उनको लेकर कार से बेटी के किराए के मकान पर पहुंचा। दोनों को कार में बैठाकर समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन अमन ने शादी से मना कर दिया। उधर युवती ने पिता से कह दिया कि जब शादी नहीं होगी तो उसकी जिदंगी बरबाद हो जाएगी।

बेटी के सामने मारी प्रेमी को गोली

प्रेम संबंधों को लेकर खूब तकरार हुई। कार में युवती, उसके भाई व मामा ने अमन को पकड़ लिया। इसके बाद उसके पिता ने उसको पिस्टल से गोली मार दी। रात में ही उसकी डेड बॉडी सहजनवां के रहीमाबाद के पास फेंककर फरार हो गए। मामले की जांच में लगी पुलिस ने शनिवार को युवती और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।

एक साथ देखकर भड़का गुस्सा

पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती पे्रमी संग रंगरलियां मना रही थी। उसके पिता ने दोनों को एक साथ देख लिया। इससे वह गुस्से पर काबू नहीं रख सका। तभी उसने अमन की हत्या की योजना गढ़ दी। शनिवार को पत्रकारवार्ता में अमन के पिता और परिवार के लोग भी पहुंचे थे। बेटे की हत्या से टूट चुके जितेंद्र प्रताप ने कहा कि उनको रुपए-पैसे की कोई कमी नहीं थी। लेकिन अब वह अपने बेटे को कभी नहीं पा सकेंगे। अमन की दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।

वर्जन

हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा। हत्या में शामिल युवक की प्रेमिका और प्रेमिका के पिता को अरेस्ट कर लिया गया है।

रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive