Gorakhpur News : बेवफाई का सबूत लेने पहुंचा मंगेतर, उसके बाद प्रेमी ने कमरे में बंद करके जो किया वो हैरान कर देगा
गोरखपुर (ब्यूरो)।उसने बताया, उसका लड़की से चार साल से अफेयर चल रहा है। जिस दिन तुम्हारी एंगेजमेंट थी, उस दिन उसकी होने वाली पत्नी साथ थी। जब दूल्हे ने इसका सबूत मांगा तो उसने दूल्हे को इंदौर से गोरखपुर बुला लिया। यहां आने पर दूल्हे और उसके भाई को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। घटना शाहपुर इलाक के गायत्री नगर की है। होश आने पर दोनों भाई शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शाहपुर मधूप मिश्रा ने बताया, केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि प्रेमी ने दूल्हे के गले से चेन भी छीन लिया। जब दोनों भाई बेहोश हो गए तो प्रेमी वहां से भाग निकला। 18 जनवरी को हुई थी एंगेजमेंट
मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले संदीप पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, उनके बड़े भाई प्रदीप पांडेय गोरखपुर में रामगढ़ताल इलाके के बडग़ों रूस्तमपुर में रहते हैं। बड़े भाई ने ही संदीप की शादी शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक युवती से तय कराई। 18 जनवरी को दोनों की एंगेजमेंट बेलीपार के मधुबन होटल से हुई। 17 फरवरी को प्रवीण गौड़ नाम के व्यक्ति ने संदीप को वॉट्सएप मैसेज कर होने वाली पत्नी से अफेयर की बात कही। एंगेजमेंट के दिन भी वह होटल में मौजूद था। जिस वक्त एंगेजमेंट हो रहा था, उस वक्त तुम्हारी होने वाली पत्नी मेरे साथ थी। जब संदीप ने प्रवीण से इसका सबूत मांगा तो उसने कहा, तुम गोरखपुर आओ। यहां आने के बाद मैं तुम्हें हर एक सबूत दूंगा।साथियों संग प्रेमी ने कर दिया हमलाप्रवीण के कहने में संदीप गोरखपुर पहुंच गए। यहां आने के बाद बुधवार को वह अपने छोटे भाई कुलदीप के साथ प्रवीण से मिलने उसकी बताई गई जगह शाहपुर इलाके के गायत्री नगर पहुंच गए। आरोप है, वहां पहुंचे तो देखा कि प्रवीण अपने छोटे भाई संदीप, प्रमोद और अपने साथियों अनील, दिलीप और सुनील के साथ मौजूद है। पहुंचते ही प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाईयों पर लाठी-डंडे हमला कर दिया। चोट लगते ही संदीप का छोटा भाई कुलदीप बेहोश हो गया। आरोप है इस दौरान हमलावरों ने उनकी चेन भी छिन ली। किसी तरह दोनों भाई वहां से बचकर निकले और फिर मदद के लिए पुलिस के पास गए। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।