बदमाशों की स्टाइल देखकर खड़े हो गए रोंगटे
- दोनों हाथों में लिए थे असलहे
- घुसते ही बोला, खाली कर दो दुकानGORAKHPUR: खजनी एरिया के खजुरी चौराहे पर बदमाशों ने जिस अंदाज में वारदात की उससे पूरा इलाका थर्रा गया। हड़ताल के बाद ज्वेलरी शॉप की रौनक लौटी तो शनिवार को दुर्गेश वर्मा ने दुकान खोली। लगन शुरू होने से आम दिनों की अपेक्षा दुकान पर ग्राहकों की भीड़ ज्यादा थी। चहल पहल से दुर्गेश के चेहरे पर काफी रौनक थी। वह महिला ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहा था। तभी अचानक दोनों हाथों में तमंचा लिए पांच बदमाश दुकान में दाखिल हुए। घुसते ही बदमाशों ने कड़क अंदाज में पूरी दुकान खाली करने को कहा। पांच लोगों के पास असलहे देखकर दुकानदार की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। दुकान में बैठे ग्राहक भी सन्न रह गए। महिलाएं कांपने लगीं। खुद के साथ ग्राहकों की जान जोखिम देखकर दुर्गेश ने काउंटर खाली कर दिया। दोपहर तक की बिक्री रुपया निकालकर बदमाशों को थमा दिया। इसके बावजूद बदमाशों ने दो महिला ग्राहकों से पांच हजार नकदी छीन ली। फिर बगल की दुकान में गए।
दूर खड़ा था छठवां बदमाशलूटपाट में पांच बदमाशों को लोगों ने भले देखा। लेकिन छठवें बदमाश की मौजूदगी की बात सामने आई है। वह दूर खड़ा होकर अपने साथियों की हरकत पर नजर रख रहा था। वारदात के बाद अन्य साथियों के साथ वह भी लापता हो गया। माना जा रहा है कि लूटपाट के लिए बदमाशों ने पहले से रेकी की थी। इसमें जरूर आसपास के किसी गांव का कोई युवक शामिल होगा जिसने बदमाशों को दुकान की आमदनी के बारे में जानकारी दी होगी। बदमाशों की कद-काठी, उनके तौर तरीके से उनके पेशेवर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।