पुलिस के लिए फिर मुसीबत बने लुटेरे
- जमानत पर छूटे बदमाशों पर नजर
- कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस GORAKHPUR: अग्रसेन तिराहा पर सोमवार को हुई लूट पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। वाकई, लूट हुई या कोई फर्जीवाड़ा हुआ। इसको लेकर पुलिस असमंजस में पड़ी है। सीसीटीवी फुटेज देखकर भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही। सीओ कोतवाली ने कहा मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। उधर लूटपाट बढ़ने से चिंतित पुलिस पुराने बदमाशों की कुंडली खंगालने में लगी है। लुटेरों का नहीं लगा सुरागकोतवाली एरिया के अग्रसेन तिराहा पर सोमवार की दोपहर बदमाशों ने वारदात की। सीमेंट एजेंसी के मुनीम बसंत कुमार और कर्मचारी पवन कुमार से तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना से पुलिस हरकत में आ गई। वारदात वाली जगहों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे नजर नहीं आए। लेकिन दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।
जेल से छूटने वालों पर नजरताबड़तोड़ लूट की घटनाओं से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को सिकरीगंज में एक महिला के साथ 35 हजार की लूट हुई। हाल के दिनों में 20 से अधिक बदमाशों को जेल भेज चुकी पुलिस चैन की बंसी बजा रही थी। लेकिन वारदातों ने दोबारा पुलिस का सुकून छीन लिया। लूट के खुलासे के लिए पुलिस जमानत पर छूटे बदमाशों के पीछे लगी है। हाल के दिनों में जमानत कराकर बाहर आए बदमाशों की डिटेल बनाई गई है। थानों की पुलिस को उनकी तलाश की जिम्मेदारी देकर तलाश करने को कहा गया है। क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाशों का सुराग लगा रही है।
लूट के खुलासे के लिए पुलिस कार्रवाई में लगी है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे नहीं नजर आए। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। अशोक पांडेय, सीओ कोतवाली