गोरखपुर में छिपा था हरियाणा का लुटेरा
-हरियाणा के गुरुग्राम में 16 जनवरी को कंपनी के मैनेजर से हुई थी लूट, एसटीएफ ने किया अरेस्ट
-लूट की घटना को अंजाम देकर गोरखनाथ एरिया में छिप कर रह रहा था बदमाश GORAKHPUR: हरियाणा के गुरुग्राम में कंपनी के मैनेजर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को एसटीएफ ने अरेस्ट किया। घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ की टीम ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ एरिया के आजादनगर से अरेस्ट कर लिया। वह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इलाके में छिप कर रह रहा था। 16 जनवरी को हुई थी घटनामिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2021 की रात करीब 10 बजे हरियाणा प्रांत के गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर एरिया के बेगमपुर खटोला डिंगरा मोटर्स कंपनी के मैनेजर गुरुकृपा मोदक से लूट की घटना हुई थी। इस मामले में बादशाहपुर थाने में धारा 394, 34, 341 के तहत केस दर्ज कर हरियाणा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच घटना में वांछित आरोपित के गोरखपुर होने की सूचना मिली। एसटीएफ गोरखपुर टीम की इकाई ने मुखबिर की सूचना पर उसे बुधवार की सुबह करीब नौ बजे गोरखनाथ एरिया के आजादनगर मोहल्ले से अरेस्ट कर लिया। उसकी पहचान बिहार राज्य के वैशाली जिले के दाऊदनगर निवासी मोहम्मद इबरार उर्फ इमरान के रूप में हुई। एसटीएफ ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया।