राहगीर को डंडा मारा, लूट लिया
- खोराबार में हाइवे पर लूट करने वाले गैंग का बदमाश अरेस्ट
- गैंग का सरगना है अमरनाथ, तीन अन्य साथियों की तलाश GORAKHPUR: फोरलेन पर 10 बदमाशों का गैंग राहगीरों से डंडा मारकर लूटता है। सोमवार को पुलिस ने गैंग के सरगना को अरेस्ट कर छह घटनाओं का खुलासा किया। सरगना के खिलाफ गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिलों में लूट, लूट के माल के साथ पकड़े जाने का मुकदमा दर्ज है। सीओ क्राइम ब्रांच अभय मिश्रा ने बताया तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से लूट की दो बाइक, तमंचा-कारतूस, मोबाइल, 52 सौ रुपए और एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पांच हजार का इनाम दिया है। एक दर्जन से अधिक घटनाओं में शामिलसीओ ने बताया कि बदमाशों का गैंग राहगीरों को डंडा मारकर लूटता है। इस गैंग ने हाइवे पर एक दर्जन से अधिक घटनाएं की है। सितंबर मंथ में पुलिस ने गैंग के छह सदस्यों को अरेस्ट करके जेल भेजा। इसके कुछ दिन बाद लूटपाट थमी रही, लेकिन दिसंबर माह में गैंग के चार सदस्यों ने लूटपाट शुरू कर दी। 24 दिसंबर की रात जंगल अयोध्या प्रसाद निवासी सत्यपाल को शिकार बनाया। फोरलेन पर सिक्टौर के पास बदमाशों ने डंडे से पीटकर उसे लूट लिया। आठ दिसंबर की कुशीनगर, हाटा में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सौरभ श्रीवास्तव को लूटा। 15 मिनट के भीतर पिपराइच स्थित ससुराल जा रहे झंगहा, शिवपुर निवासी अमरजीत से लूटपाट किया। लूटपाट बढ़ने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की।
करजहां में पकड़ा गया शातिर सोमवार को क्राइम ब्रांच को फरार बदमाश के बारे में सूचना मिली। खोराबार पुलिस भी रामनगर करजहां फोरलेन के पास पहुंची। सोनबरसा की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका। युवक के भागने पर पुलिस ने उसको घेर लिया। तलाशी में असलहा और नकदी बरामद होने पर पुलिस ने पूछताछ किया। युवक की पहचान चौरीचौरा एरिया के टेल्हनापार निवासी अमरनाथ निषाद उर्फ नाथे के रूप में हुई। उसके पास बाइक का कोई पेपर नहीं था। उसने पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसने बस्ती के राहगीर से बाइक लूटी थी। पुलिस की जांच में उसके घर में रखी लूट की एक बाइक बरामद हुई। उसने पुलिस को बताया कि उसके छह साथियों को पुलिस पहले अरेस्ट कर चुकी है। बचे हुए तीन अन्य के साथ मिलकर वह लूटपाट कर रहा था। दर्ज हैं 30 मुकदमेसीओ ने बताया कि पकड़े गए अमरनाथ की तलाश दर्जनभर घटनाओं में थी। इसके अलावा उस पर देवरिया और कुशीनगर जिलों में लूट, लूट के माल के साथ पकड़े जाने, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। अमरनाथ का गैंग राह चलते लोगों को शिकार बनाता है। लूट का टारगेट फिक्स किए बिना हाइवे पर किसी को भी लूट लेते हैं। लूटपाट में मिलने वाली रकम से मौज-मस्ती करते हैं। सीओ ने कहा जल्द ही इस गैंग के तीन अन्य बदमाशों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। इनके मददगारों पर भी शिकंजा कसेगा।
लूटपाट करके पुलिस के लिए सिरदर्द बने गैंग के सरगना को दबोचा गया है। इस गैंग के मेंबर्स लोगों को डंडा मारकर लूटते हैं। हाइवे पर इनके एक्टिव होने से राहगीरों में डर समा गया था। अभय कुमार मिश्र, सीओ, क्राइम ब्रांच